TVS मोटर की नजर EV पर, अगले दो साल में उतारेगी 2-3 पहिया गाड़ियों की पूरी रेंज, ऐसी है तैयारी

TVS Motor, Electric Vehicle, EV: चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी अगले दो वर्षों में पांच से 25 किलोवॉट तक क्षमता वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की पूरी शृंखला पेश करेगी. कंपनी ने कहा कि टीवीएस देश के उभरते इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

By Agency | September 26, 2021 8:12 PM

TVS Motor, Electric Vehicle, EV: चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी अगले दो वर्षों में पांच से 25 किलोवॉट तक क्षमता वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की पूरी शृंखला पेश करेगी.

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा की टीवीएस देश के उभरते इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. टीवीएस ने पारंपरिक इंजन वाहनों पर निवेश जारी रखने के साथ ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार पर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Also Read: Bajaj Chetak और TVS iQube में से कौन Electric Scooter है बेस्ट? यहां जानें कीमत और खूबियों में अंतर

टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, हम ईवी को लेकर उत्साहित हैं. हम ईवी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए क्षमता और उत्पादों के निर्माण में निवेश कर रहे हैं. हमारा मानना है कि यह खंड तेजी से बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी नये इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास पर 500 से अधिक इंजीनियरों की एक टीम के साथ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है. वेणु ने कहा, हमारे पास एक पूरी शृंखला होगी, जिसे हम अगले दो वर्षों के दौरान यात्री और मालवहन (खंड) में पांच से 25 किलोवॉट तक क्षमता वाले दोपहिया और तिपहिया मॉडल पेश करेंगे.

Also Read: TVS iQube Electric Scooter Price: टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गया इतना सस्ता, जानिए नयी कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version