Maruti Suzuki e Vitara Launching Today: आज लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानें खास फीचर्स

Maruti Suzuki e Vitara Launching Today: मारुति सुजुकी आज यानी 2 दिसंबर 2025 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara लॉन्च करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक SUV में नया मॉडर्न डिजाइन, डुअल-टोन केबिन और 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन दिया जाएगा.

By Ankit Anand | December 2, 2025 7:02 AM

Maruti Suzuki India अपना पहला बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV), e Vitara, भारत में 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने वाली है. यह इलेक्ट्रिक SUV पहले ही यूरोप में एक्सपोर्ट की जा रही है, और कंपनी इसे दुनिया के 100 से ज्यादा मार्केट में भेजने की प्लानिंग बना रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Bharat Mobility Global Expo में इस मॉडल को पेश किया था. HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, e Vitara Nexa डीलरशिप के माध्यम से धीरे-धीरे बेची जाएगी.

Maruti Suzuki e Vitara की अनुमानित कीमत और मार्केट पोजिशनिंग

Maruti Suzuki ने अभी e Vitara की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 17-18 लाख रुपये होगी. यह इलेक्ट्रिक SUV मिड-साइज e-SUV सेगमेंट में आएगी और Mahindra BE 6, Hyundai Creta Electric, Tata Curvv.ev, MG ZS EV और VinFast VF6 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Maruti Suzuki e Vitara की बैटरी ऑप्शन और रेंज

इस SUV में LFP (लिथियम-आयरन-फॉस्फेट) बैटरी मिलती है, जो 49kWh और 61kWh में आएगी. कंपनी का दावा है कि 61kWh बैटरी वाला वर्जन इंटरनल टेस्टिंग के आधार पर MIDC साइकल में 500km से ज्यादा की रेंज देगा.

Maruti Suzuki e Vitara का डिजाइन, एक्सटीरियर स्टाइलिंग और कलर्स

यह इलेक्ट्रिक SUV एरोडायनामिक 18-इंच अलॉय व्हील्स, नेक्स्ट जनरेशन के तीन-बिंदुओं वाले मैट्रिक्स LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और पॉलिहेड्रल डिजाइन थीम के साथ आती है. कंपनी इसे 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिनमें 4 डुअल-टोन ऑप्शन भी शामिल होंगे.

Maruti Suzuki e Vitara का इंटीरियर और कम्फर्ट फीचर्स

कैबिन में एक ‘डिजिटल कॉकपिट’ सेटअप दिया गया है, जिसमें ट्विन-डैक फ्लोटिंग कंसोल मिलता है. इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है. वायरलेस कनेक्टिविटी, सॉफ्ट-टच मटेरियल और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है. फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स और ड्राइवर के लिए 10-वे पावर-एडजस्टेबल सीट दी गई है. सेकंड रो में 40:20:40 स्प्लिट के साथ स्लाइड और रिकलाइन फीचर मिलता है. ऑडियो सिस्टम को Infinity by Harman ने ट्यून किया है.

Maruti Suzuki e Vitara का परफॉर्मेंस, मोटर आउटपुट और ड्राइव मोड्स

e Vitara में लगी परमानेंट-मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 49kWh बैटरी के साथ 105.8kW और 61kWh बैटरी के साथ 128kW की पावर देती है. दोनों ही बैटरी वेरिएंट में टॉर्क 192.5Nm मिलता है. इसमें आपको Eco, Normal, Sports और एक खास Snow Mode जैसे ड्राइव मोड मिलते हैं. गाड़ी में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी दी गई है, जिससे एक-पेडल ड्राइविंग का फीचर मिलता है.

Maruti Suzuki e Vitara की सेफ्टी फीचर्स और ADAS

गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और e-Call इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी बॉडी प्लेटफॉर्म में 50% से ज्यादा हाई-टेंसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है और बैटरी के लिए एनर्जी-अब्जॉर्बिंग माउंटिंग स्ट्रक्चर दिया गया है जिसके कारण सेफ्टी और भी बेहतर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Maruti की e Vitara से लेकर Tata Safari तक, दिसंबर में आ रही 5 जबरदस्त नयी कार