Electric Scooters Under Rs 1.5 Lakh: डेली राइड के लिए परफेक्ट हैं ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूबियां जान आप भी हो जाएंगे फैन
Electric Scooters Under Rs 1.5 Lakh: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और ₹1.5 लाख के बजट में अब खरीदारों के पास कई दमदार और फीचर-फुल ऑप्शन मौजूद हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन लेकर आए हैं जो शानदार रेंज, तेज पिकअप, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और रोजमर्रा की राइड के लिए परफेक्ट हैं.
Electric Scooters Under Rs 1.5 Lakh: भारत में बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी हाई हुई है. इसके पीछे की वजह यह है कि ये स्टाइलिश, हल्के, काफी आरामदायक होते हैं. अगर आप भी 1.5 लाख रुपये से कम कीमत में एक पावरफुल, स्टाइलिश और फचर्स पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह आएं हैं. यहां हम आपके लिए 1.5 लाख रुपये के अंदर आने वाले बेहतरीन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं ताकि आपको किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न रहे. आइए एक नजर डालते इन स्कूटर्स के खूबियों पर.
TVS iQube
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,11,422 रुपये (ex-showroom) है. ये एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो परिवार के लिए बिलकुल सही और काम का है. iQube कई बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है जैसे 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh. इनकी रेंज 75 किमी से 150 किमी तक है. इसमें एक सेफ, एल्युमीनियम-प्रोक्टेक्टेड बैटरी, प्लग एंड प्ले पोर्टेबल चार्जर, और शॉक-प्रूफ प्लग और स्पाइक अरेस्टर जैसी जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. अगर आप बस आराम से और भरोसे के साथ स्कूटर चलाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए स्मार्ट चॉइस है.
Honda Activa e
इस ई-स्कूटर की कीमत 1,18,147 रुपये (ex-showroom) है. इसमें 6kw का मोटर, 22Nm का टॉर्क और 80 km/h की अधिकतम स्पीड है. खास बात इसकी 3 kWh की बैटरी है, जो दो 1.5 kWh की रिमूवेबल यूनिट्स से बनी है और लगभग 102 km की रियल रेंज देती है. फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 12-इंच अलॉय व्हील और 171mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, यह डेली राइड के लिए एकदम परफेक्ट है.
Chetak 3501
Chetak 3501 की कीमत ₹1,34,500 (ex-showroom) से शुरू होती है. यह स्कूटर क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल है. इसमें मजबूत मेटल बॉडी, 3.2 kWh की बैटरी और 4 kW का मोटर लगा है. Chetak एक बार चार्ज करने पर 123 km की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 63 km/h है. इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी, अलग-अलग राइडिंग मोड और मजबूत बिल्ड क्वालिटी भी है, जो इसे भरोसेमंद बनाती है. 80% चार्ज होने में लगभग 3.5 से 4 घंटे का समय लगता है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bikes Under 2 Lakh: डेली कम्यूट से लेकर वीकेंड राइड तक, रॉयल एनफील्ड की ये बजट बाइक्स मचा रही धूम
