TRAI Caller ID: फर्जी कॉल करनेवालों की होगी छुट्टी, सरकार ला रही नयी व्यवस्था

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई जल्द ही एक नये मेकेनिज्म पर काम शुरू करने जा रहा है, जो फोन पर कॉलर का नाम दिखाएगा. हालांकि इसमें वही नाम दिखेगा जो केवाईसी प्रक्रिया के दौरान रजिस्टर्ड कराया गया होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 6:55 PM

TRAI Caller ID: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई जल्द ही एक नये मेकेनिज्म पर काम शुरू करने जा रहा है, जो फोन पर कॉलर (फोन करनेवाले) का नाम दिखाएगा. हालांकि इसमें वही नाम दिखेगा जो केवाईसी (KYC) प्रक्रिया के दौरान रजिस्टर्ड कराया गया होगा.

KYC बेस्ड नाम मोबाईल की स्क्रीन पर दिखेगा

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द ही एक ऐसा तंत्र तैयार करने पर परामर्श शुरू करेगा, जिसमें कॉल करने वालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाईल की स्क्रीन पर आ जाएगा. प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

जल्द ही इस पर काम शुरू होगा

ट्राई को इस तंत्र पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) से भी इशारा मिला था. ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने बताया कि इस तंत्र को तैयार करने के लिए विचार-विमर्श अगले दो महीनों में शुरू हो सकता है. उन्होंने कहा, हमें अभी केवल संदर्भ मिला है और हम जल्द ही इस पर काम शुरू कर देंगे.

Also Read: 5G In India: भारत में 5जी से पहली कॉल अगस्त-सितंबर में! जानें लेटेस्ट अपडेट

ऐसे करेगा काम

जब कोई कॉल करेगा, तो उसका केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) आधारित नाम मोबाईल की स्क्रीन पर आयेगा. ट्राई पहले से ही इसी तंत्र पर काम शुरू करने के लिए विचार कर रहा था और अब दूरसंचार विभाग की विशेष सलाह से इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. वाघेला ने कहा, यह तंत्र दूरसंचार विभाग के मानदंडों के अनुसार दूरसंचार कंपनियों की तरफ से किये गए केवाईसी के अनुरूप कॉल करने वालों का नाम मोबाईल की स्क्रीन पर नाम दर्शाने में सक्षम होगा.

सटीकता और पारदर्शिता

यह तंत्र कॉल करने वालों की केवाईसी आधारित पहचान दर्शाने में मदद करेगा और कॉल करने वालों की पहचान या नाम दर्शाने वाली कुछ ऐप की तुलना में अधिक सटीकता और पारदर्शिता लायेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रक्रिया को स्वैच्छिक रखा जाएगा, सूत्रों ने कहा कि इस पर कुछ कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी क्योंकि परामर्श स्तर पर कई पहलुओं पर चर्चा होनी है. (इनपुट – भाषा)

Next Article

Exit mobile version