Tata Sierra 2025: 3 इंजन, 7 वेरिएंट्स और धांसू फीचर्स, जानिए सब कुछ डिटेल्स में
Tata Sierra 2025: 11.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुए Tata Sierra में 3 इंजन ऑप्शन और 7 वेरिएंट्स मिलेंगे. जानिए सभी वेरिएंट्स के खास फीचर्स के बारे में.
Tata Sierra 2025: Tata Motors ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड SUV Tata Sierra लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस नये मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन्स के बारे में खुलासा कर दिया है. बात दें Tata Sierra को टोटल 7 वेरिएंट्स और 3 तरह के इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. सभी इंजन 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले हैं, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस अलग-अलग है. वहीं, 11.49 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए इस मॉडल में अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, मुन्नार मिस्ट, कूर्ग क्लाउड्स, प्रिस्टिन व्हाइट और प्योर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे. आइए डिटेल्स में इसके बारे में जानते हैं.
Tata Sierra में मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे. सभी की कैपेसिटी 1.5 लीटर है. इसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसे 108PS की अधिकतम पावर और 145 NM के पीक टॉर्क आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. यह उन लोगों के लिए है, जो स्मूद और आरामदायक ड्राइव पसंद करते हैं.
दूसरा ऑप्शन है टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसे 160PS अधिकतम पावर और 255NM के लिए ट्यून किया गया है. इसे केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. स्पोर्टी परफॉर्मेंस और फास्ट पिकअप पसंद करने वालों के लिए यह ऑप्शन अच्छा है.
तीसरा ऑप्शन है डीजल इंजन, जो 118PS की अधिकतम पावर और 260NM का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. यह उनके लिए अच्छा ऑप्शन है, जो माइलेज, टॉर्क और लंबी दूरी की ड्राइविंग को महत्व देते हैं.
Tata Sierra में मिलेंगे 7 वेरिएंट्स
टाटा मोटर्स ने सिएरा को सात वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ शामिल हैं. वहीं, इंजन कि बात करें तो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन सभी वेरिएंट्स में मिलेगा, लेकिन Accomplished+ वेरिएंट में यह इंजन नहीं मिलेगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स Pure, Pure+ और Adventure वेरिएंट्स में मिलेगा.
वहीं, 6-स्पीड टर्बो पेट्रोल के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ वेरिएंट्स में मिलेंगे. इसके अलावा डीजल इंजन सभी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. लेकिन ऑटोमैटिक डीजल सिर्फ प्योर, प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ में मिलेगा.
Smart+ वेरिएंट फीचर्स
Tata Sierra Smart+ वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इसमें Light Saber स्टाइल LED DRLs, LED टेल-लाइट्स और Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं. 17-इंच व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और इलेक्ट्रिक ORVM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. केबिन में मैनुअल AC, रियर AC वेंट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर विंडो शेड, USB पोर्ट्स और 12V पावर सॉकेट मिलता है. सेफ्टी कि बात करें, तो सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ABS+EBD, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 4-इंच MID वाला पार्ट-डिजिटल क्लस्टर और ऑटो स्टॉप-स्टार्ट (पेट्रोल) भी शामिल है.
Tata Sierra Pure फीचर्स
Smart+ वेरिएंट के मुकाबले Tata Sierra Pure में कुछ और प्रीमियम फीचर्स जोड़ दिए गए हैं. इसमें शार्कफिन एंटीना, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग मिलता है. AT और DCT मॉडल्स में स्टीयरिंग पर पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. Pure वेरिएंट में नया ‘Monostable’ गियर शिफ्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto और 6 भाषाओं में 250+ वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलता है. म्यूजिक के लिए 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ड्राइव मोड्स (सिटी, स्पोर्ट), क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
Tata Sierra Pure+ फीचर्स
Tata Sierra Pure+ में 17-इंच के एलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस वेरिएंट में वॉइस कमांड से खुलने वाली पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है, जिससे केबिन का टेंपरेचर दोनों तरफ अलग-अलग सेट किया जा सकता है. ड्राइवर साइड विंडो वन-टच अप/डाउन फीचर के साथ आती है. पीछे बैठने वालों के लिए दो 65W Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट, रियर डिफॉगर और रियर वाइपर वॉशर भी दिए गए हैं.
Tata Sierra Adventure फीचर्स
Tata Sierra Adventure में फ्रंट LED फॉग लैंप्स मिलते हैं, जिनमें कॉर्नरिंग फंक्शन भी है. SUV में मजबूत रूफ रेल्स, लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर दिया गया है, जो केबिन को ज्यादा प्रीमियम लुक देता है. अंदर की तरफ स्लाइडिंग रियर पार्सल ट्रे और 7-इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. पार्किंग को आसान बनाने के लिए फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360° सराउंड-व्यू कैमरा भी दिया गया है.
Tata Sierra Adventure+ फीचर्स
Adventure+ वेरिएंट ज्यादा कम्फर्ट, टेक और ऑफ-रोड क्षमता के फीचर्स के साथ आती है. इसमें ‘Superglide’ सस्पेंशन, Normal, Wet और Rough तीन टेरेन मोड्स दिया गया हैं. केबिन में कूल्ड ग्लव बॉक्स, LED मूड लाइटिंग, बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. फ्रंट में डुअल 65W Type-C पोर्ट और पीछे की तरफ एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कप होल्डर वाला आर्मरेस्ट और ‘Boss Mode’ मिलता है. वहीं, सुरक्षा के लिए रियर-ऑक्यूपेंट सेंसर भी शामिल है.
Tata Sierra Accomplished फीचर्स
Accomplished वेरिएंट में Puddle lamps, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. ड्राइवर सीट 6-वे पावर्ड एडजस्टमेंट के साथ आती है और AC में ‘Express Cooling’ फीचर मिलता है, जो केबिन को जल्दी ठंडा करता है. वायरलेस चार्जर, एक्सटेंडेड LED मूड लाइटिंग और Dolby Atmos और 13 ऑडियो मोड्स के साथ 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम दिया गया है. इसमें AR हेड-अप डिस्प्ले और Level 2 ADAS शामिल है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Tata Sierra Accomplished+ फीचर्स
Accomplished+ वेरिएंट में Sierra अपने सबसे प्रीमियम और हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है. इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, एक्सटीरियर लाइट्स की वेलकम/गुडबाय एनीमेशन, Night Saber Bi-LED हेडलाइट्स और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. साथ ही रियर फॉग लाइट्स भी मिलती हैं. केबिन में 12.3-इंच का बड़ा फ्रंट-पैसेंजर टचस्क्रीन, AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, ड्राइवर सीट में 6-वे पावर एडजस्टमेंट + मेमोरी फंक्शन और रियर में डुअल 65W Type-C पोर्ट्स मिलते हैं. इसमें इन-बिल्ट Mappls नेविगेशन, Amazon Alexa और Tata iRA कनेक्टेड कार सूट मिलता है, जिसमें वेलकम मैसेज, बर्थडे मोड, रिलैक्स मोड और स्मार्ट कम्यूट फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के लिए ऑटो-डिमिंग IRVM, SOS कॉल और Level 2 ADAS के अलावा ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, रियर कोलिजन वार्निंग और डोर ओपन अलर्ट दिए गए हैं.
Tata Sierra की क्या है कीमत और कब से शुरू होगी बुकिंग?
Tata Sierra को 11.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, इसकी बुकिंग 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: 11.49 लाख रुपये में आयी Tata Sierra 2025, बेस मॉडल में टाटा ने भर-भर कर दिये हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: Tata Sierra 2025: फीचर्स देखकर Creta-Grand Vitara को झटका!
