पुराने मॉडल से कितना आगे निकला 2026 Tata Punch Facelift? देखें ये 5 बड़े अपग्रेड
2026 Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन से जुड़े बड़े बदलाव किए गए हैं. यह नई SUV पहले से ज्यादा प्रीमियम और वैल्यू फॉर मनी बन गई है. आइए आपको बताते हैं उन टॉप पांच बड़े अपग्रेड्स के बारे में, जो 2026 Tata Punch फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले दिए गए हैं.
2026 Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. आमतौर पर फेसलिफ्ट में सिर्फ लुक और फीचर्स बदले जाते हैं, लेकिन टाटा ने इसमें उससे कहीं ज्यादा बदलाव किए हैं. नई पंच में आगे और पीछे का डिजाइन काफी बदला गया है और फीचर्स की लिस्ट भी पहले से ज्यादा दमदार हो गई है. खास बात यह है कि कंपनी ने इसके इंजन और पावरट्रेन में भी सुधार किया है, जिससे यह SUV अब पहले से ज्यादा शानदार और वैल्यू फॉर मनी बन गई है. आइए अब एक नजर डालते हैं उन टॉप पांच बड़े अपग्रेड्स पर, जो 2026 Tata Punch फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले दिए गए हैं.
1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
नई 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट की सबसे बड़ी खासियत इसका 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. अब यह कार पुराने 1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इस नए ज्यादा पावरफुल इंजन में भी मिलेगी. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है. यह पावरफुल सेटअप पंच के Adventure वेरिएंट में दिया गया है.
मिलता है CNG और AMT गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट अब भारत की पहली ऐसी SUV बन गई है जिसमें CNG और AMT गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है. ये टेक्नोलॉजी पहले टियागो और टिगोर में आ चुकी थी और अब पंच में भी मिल रही है. इसमें ऑटोमैटिक ड्राइविंग की आसानी के साथ CNG की बचत भी मिलेगी. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट दी गई है और इसमें AMT गियरबॉक्स लगाया गया है. ये सेटअप Pure+, Adventure और Accomplished+S वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
डिजाइन हुए अपडेट
2026 Tata Punch फेसलिफ्ट में कंपनी ने डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. सामने की तरफ देखें तो अब पतली ग्रिल, पहले से ज्यादा स्टाइलिश LED DRL और नया बंपर मिलता देखने को मिलता है, जिसमें खड़े-खड़े लगे हेडलैंप दिए गए हैं. मोटी क्लैडिंग और सिल्वर लुक वाला स्किड प्लेट इसकी मजबूत फील बढ़ाते हैं. साइड से देखें तो नए 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. पीछे की तरफ आएं तो कनेक्टेड LED टेललैंप और नया बंपर दिया गया है, जिसमें फिर से सिल्वर स्किड प्लेट है. इसके अलावा कार में नए रंग भी जोड़े गए हैं, जैसे Cyantific, Caramel, Bengal Rouge और Coorg Clouds.
कितना बदला इंटीरियर?
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट के केबिन में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं. नया डैशबोर्ड टाटा पंच EV से लिया गया है. इसमें बीच में चमकता हुआ लोगो वाला नया ड्यूल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है. साथ ही टच वाला क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 7-इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है. अंदरूनी हिस्सा अब ड्यूल-टोन चारकोल ब्लू थीम में आता है, जिसमें डैशबोर्ड और दरवाजों पर सफेद एक्सेंट हैं. आगे और पीछे दोनों सीटों में एक्सटेंड होने वाला थाई सपोर्ट मिलता है. पीछे बैठने वालों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट और रियर AC वेंट्स भी दिए गए हैं.
क्या-क्या मिले फीचर्स?
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जिससे यह छोटी SUV पहले से ज्यादा प्रीमियम और काम की बन गई है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट है. इसके अलावा वॉइस से खुलने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: 5.20 लाख की ये गाड़ी 15 सालों से कर रही लोगों के दिलों पर राज, जानिए क्यों आज भी है नंबर 1 माइक्रोवैन
