Sierra 2025 के दम पर SUV सेगमेंट में Tata Motors ने खेला बड़ा दांव
टाटा मोटर्स ने फीचर्स से भरी नयी सिएरा को आक्रामक कीमत पर पेश किया है. इसके लिए ₹11.49 लाख की शुरुआती कीमत के साथ कंपनी ने SUV बाजार में अपनी हिस्सेदारी को 70% से ऊपर ले जाने का लक्ष्य रखा है.
टाटा मोटर्स ने नयी Sierra 2025 के साथ एसयूवी मार्केट में बड़ी चाल चल दी है. कंपनी का दावा है कि अब उसकी कुल कार बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 70% से भी ऊपर पहुंच जाएगी. Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसे दिग्गजों के दबदबे वाले सेगमेंट में Sierra की वापसी ने ही मुकाबले की गर्मी बढ़ा दी है. शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख में लॉन्च हुई यह SUV, पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आने वाली है. बुकिंग 16 दिसंबर से और डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से, यानी टाटा की यह नयी दहाड़ अब मार्केट को हिलाने को तैयार है!
Sierra 2025: टाटा मोटर्स का एसयूवी धमाका: सिएरा से बढ़ेगी हिस्सेदारी
टाटा मोटर्स ने अपने आइकॉनिक ब्रांड सिएरा को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी को भरोसा है कि इस मॉडल के दम पर उसकी एसयूवी बिक्री 70% से ऊपर पहुंच जाएगी.
SUV मार्केट में सिएरा की एंट्री
मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में सिएरा की वापसी हुई है. इस सेगमेंट पर फिलहाल हुंदै क्रेटा, किआसेल्टॉस और मारुति ग्रैंड विटारा का दबदबा है. टाटा का लक्ष्य है कि सिएरा से मुकाबले का समीकरण बदल जाए.
Sierra 2025: कीमत और वेरिएंट
शुरुआती कीमत:₹11.49 लाख
इंजन विकल्प: दो पेट्रोल और एक डीजल
इलेक्ट्रिक वर्जन: अगले वित्त वर्ष में लॉन्च होगा
Sierra 2025: बिक्री और हिस्सेदारी
अक्टूबर में टाटा की कुल बिक्री 75,352 यूनिट रही, 13.5% की सालाना बढ़त.
SUV सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी पहले ही 65-70% है.
नेक्सॉन और पंच ने कॉम्पैक्टSUV मार्केट में टाटा को मजबूत किया है.
Sierra 2025: बुकिंग और डिलीवरी
सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी.
डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी.
कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्च के बाद SUV की मांग और तेज होगी.
11.49 लाख रुपये में आयी Tata Sierra 2025, बेस मॉडल में टाटा ने भर-भर कर दिये हैं फीचर्स
Tata Sierra 2025 Launch: दमदार इंजन, धांसू फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी
