Nexon EV में आग लगने की घटना की जांच में जुटी Tata Motors

टाटा मोटर्स ने कहा, हम हाल ही में वाहन में आग लगने से संबंधित घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए गहराई से जांच कर रहे हैं. हम अपनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 6:39 PM

Tata Nexon EV Fire: वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह हाल ही में मुंबई में एक नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटना की जांच कर रही है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, हम हाल ही में वाहन में आग लगने से संबंधित घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए गहराई से जांच कर रहे हैं. हम अपनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे.

ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कंपनी प्रतिबद्ध

इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटना को सोशल मीडिया मंच पर व्यापक रूप से साझा किये जाने के बीच कंपनी ने यह बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि हम अपने वाहनों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. वाहन विनिर्माता ने कहा, लगभग चार साल में यह पहली घटना है. इस दौरान अब तक 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों ने पूरे देश में संयुक्त रूप से 10 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है.

2-व्हीलर्स में भी सामने आ चुकी हैं आग लगने की घटनाएं

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में बीते कुछ दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आयी हैं. ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक और प्योर ईवी जैसे कई इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माताओं ने इन घटनाओं के चलते अपने बिचली चालित वाहनों को वापस मंगाया है. सरकार ने भी इन घटनाओं के मद्देनजर जांच के लिए एक समिति गठित की है. इसके साथ ही वाहन विनिर्माताओं को लापरवाही बरतने पर दंड की चेतावनी भी दी है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: EV Fire: इलेक्ट्रिक वाहनों में क्यों लगती है आग? जानें बचाव के टिप्स

Next Article

Exit mobile version