Mercedes-Maybach GLS600 बनी Sanjay Dutt की नई सवारी, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक नई लग्जरी कार Mercedes-Maybach GLS600 खरीदी है. करोड़ों की इस लग्जरी गाड़ी में कई सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं. रॉयल लुक के साथ इसमें दमदार इंजन मिलता है. यहां जानिए इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स.
बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी एक्टर संजय दत्त के लग्जरी कार कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार शामिल हो गई है. ये कोई आम SUV नहीं बल्कि सेलेब्रिटी कार कही जानी वाली फेसलिफ्ट मर्सिडीज-बेंज इंडिया की टॉप लग्जरी मॉडल Mercedes-Maybach GLS600 है. जिसकी कीमत 3.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. संजय दत्त की ये कार डुअल-टोन कलर स्कीम में है, जो दिखने में न सिर्फ अट्रैक्टिव बल्कि दमदार भी है. चलिए जानते हैं इस करोड़ों में आने वाली गाड़ी के फीचर्स.
Mercedes-Maybach GLS600 डिजाइन
संजय दत्त के इस नई लग्जरी कार के डिजाइन के बारे में बात करें तो, इसका लुक और डिजाइन काफी रॉयल और अट्रैक्टिव है. इस लग्जरी कार का एक्सटीरियर रेगुलर Mercedes-Benz GLS सीरीज जैसा ही है. Mercedes-Maybach GLS600 में एक बड़ी सी क्रोम ग्रिल है, जिसके बोनट पर मर्सिडीज का लोगो लगा हुआ है. यह कार खास मेबैक अलॉय व्हील्स पर चलती है. यहां तक कि इस गाड़ी में खास ऑटो-स्लाइडिंग फुटस्टेप दिया गया है. इसका रॉयल लुक ही इसे दूसरे लग्जरी गाड़ियों से अलग बनाता है. वहीं, संजय दत्त ने अपनी नई कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें कार का कलर डुअल-टोन पेंट है, जो ओब्सीडियन ब्लैक और रूबेलाइट रेड का कॉम्बिनेशन है.
Mercedes-Maybach GLS600 परफॉर्मेंस
Mercedes-Maybach GLS600 जितना दिखने में दमदार है उतना ही पावरफुल भी है. इस गाड़ी में 4.0-L V8 इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो 560 bhp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जिसमें 250 Nm और 22 HP केवल माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से मिलता है. यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. इसमें खास 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. अपने साइज और वजन के बाद भी Mercedes-Maybach GLS600 सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
Mercedes-Maybach GLS600 की खासियत
Mercedes-Maybach GLS600 की खासियत के बारे में बात करें तो यह सिर्फ दिखने में ही दमदार नहीं है बल्कि इसके फीचर्स भी इसे और दमदार बनाते हैं. आरामदायक सफर के लिए इस गाड़ी में खास मसाज फंक्शन वाली सीटें दी गई हैं. इतना ही नहीं, इस कार में मल्टी-सनरूफ, ड्राइविंग मोड, रियर सनब्लाइंड, अडैप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे कई फीचर्स इस गाड़ी में दिए गए हैं. ये फीचर्स गाड़ी के लुक को और भी प्रीमियम बना देते हैं. इसके अलावा इस गाड़ी में 27-स्पीकर वाला हाई-फिडेलिटी साउंड सिस्टम दिया गया है. ड्राइविंग का माहौल और भी खास बनाने के लिए कार में 64 कलर एंबियंट लाइटिंग ऑप्शन दिया गया है. 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और कैप्टन सीट्स दी गई है. जिसमें रिक्लाइनिंग फंक्शन, हीटिंग, वेंटिलेशन और भी कई तरह कए फीचर्स शामिल है. साथ ही पीछे बैठने वालों के लिए कार में रेफ्रिजरेटर और स्पेशल आर्मरेस्ट भी दिया गया है.
Mercedes-Maybach GLS600 की कीमत
शहर और लोकेशन के हिसाब से Mercedes-Maybach GLS600 की कीमत अलग-अलग है. नोएडा में जहां इस लग्जरी गाड़ी की कीमत ऑन-रोड प्राइस लगभग 3.91 करोड़ है तो वहीं मुंबई में इस की कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा है. वहीं, डुअल टोन पेन कलर के लिए भी एक्स्ट्रा चार्ज लगता है. संजय दत्त के कार कलर ओब्सीडियन ब्लैक और रूबेलाइट रेड डुअल पेंट स्कीम की कीमत ही लगभग 18.64 लाख रुपये है. वहीं, यह कार ओब्सीडियन ब्लैक और रूबेलाइट रेड डुअल पेंट स्कीम के अलावा कालाहारी गोल्ड के साथ ओब्सीडियन ब्लैक, ओब्सीडियन ब्लैक के साथ हाई-टेक सिल्वर और भी कई सारे कलर्स में मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki e-VITARA: 620KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज
यह भी पढ़ें: बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने के क्या नुकसान हैं? जानिए जुर्माना, सजा और नियम-कानून
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद कारें क्यों हो जाती हैं बेकार? जानिए वजहें जो बदल रही हैं ऑटो इंडस्ट्री का चेहरा
