15 हजार के बजट में आया 5G स्मार्टफाेन, यहां जानिए सारी खूबियां

5G Smartphone Under Rs 15000 : पोको इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5जी को लॉन्च कर दिया है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रॉसेसर के साथ आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 6:09 AM

Poco M4 Pro 5G Price : पोको इंडिया (Poco India) ने अपना नया स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5जी (Poco M4 Pro 5G) को लॉन्च (New Smartphone Launch) कर दिया है. यह पहला स्मार्टफोन है, जिसे 2022 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रॉसेसर के साथ आया है. Xiaomi Redmi के सब-ब्रांड Poco के इस लेटेस्ट फोन को 5000mAh बैटरी पावर देती है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Poco M4 Pro 5G Price

POCO के इस लेटेस्ट फोन के कीमत की बात करें, तो Poco M4 Pro 5G के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा, इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.

Also Read: Oppo Reno 7 5G की सेल शुरू, दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहे शानदार ऑफर्स
Poco M4 Pro 5G Availability

Poco M4 Pro 5G को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा. इसकी बिक्री 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिये होगी. Poco M4 Pro 5G काे भारतीय बाजार में Realme Narzo 30 Pro, Vivo T1 5G, Lava Agni 5G और Oppo A74 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ मुकाबला करना होगा.

Poco M4 Pro 5 की स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.6 इंच (90Hz)

  • प्रॉसेसर : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5

  • डुअल रियर कैमरा सेटअप : 50MP + 8 MP

  • फ्रंट कैमरा : 16MP

  • बैटरी : 5000 mAh (33W प्रो फास्ट चार्जिंग)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, NFC, FM रेडियो, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

Also Read: Realme 9 Pro और 9 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, रंग बदलनेवाले स्मार्टफोन की ये खूबियां हैं खास

Next Article

Exit mobile version