Safety Gear : बाइकर्स को सड़क दुर्घटना से बचाएगा यह शानदार डिवाइस, जानें इसकी कीमत और कैसे करता है काम

Safety Gear, Motobit, Sentinel: ऑस्ट्रिया (Austria) की सॉफ्टवेयर स्टार्टअप मोटोबिट (Motobit) ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) की रोकथाम के लिए बड़े काम का डिवाइस तैयार किया है. यह डिवाइस खासतौर पर मोटरसाइकिल चालकों (Bike Riders) के लिए बनाया गया है. यह डिवाइस कंपनी के जरिये व्‍हीकल ड्राइव करने वाले व्‍यक्ति से ऑनरोड कम्यूनिकेट करेगा. डिवाइस की मदद से चालकों का ध्यान सड़क और वाहन की गति पर ही रहेगा. इस डिवाइस का नाम 'सेंटीनल' (Sentinel) रखा गया है. फिलहाल इस डिवाइस को क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर 128 डॉलर (9,500 रुपये) में बुक किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2020 4:08 PM

Safety Gear, Motobit, Sentinel: ऑस्ट्रिया (Austria) की सॉफ्टवेयर स्टार्टअप मोटोबिट (Motobit) ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) की रोकथाम के लिए बड़े काम का डिवाइस तैयार किया है. यह डिवाइस खासतौर पर मोटरसाइकिल चालकों (Bike Riders) के लिए बनाया गया है.

यह डिवाइस कंपनी के जरिये व्‍हीकल ड्राइव करने वाले व्‍यक्ति से ऑनरोड कम्यूनिकेट करेगा. डिवाइस की मदद से चालकों का ध्यान सड़क और वाहन की गति पर ही रहेगा. इस डिवाइस का नाम ‘सेंटीनल’ (Sentinel) रखा गया है. फिलहाल इस डिवाइस को क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर 128 डॉलर (9,500 रुपये) में बुक किया जा सकता है.

Safety gear : बाइकर्स को सड़क दुर्घटना से बचाएगा यह शानदार डिवाइस, जानें इसकी कीमत और कैसे करता है काम 3

स्‍मार्टफोन से कर सकते हैं कनेक्‍ट

सेंटीनल को मोटरसाइकिल चालक ब्लूटूथ (Bluetooth) के जरिये अपने स्मार्टफोन (Smartphone) से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह डिवाइस सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते समय चालक को खतरे से सचेत (Alert) करता रहता है. मोटरसाइकिल चालक ‘सेंटीनल’ को अपनी कलाई या बेल्ट में भी फिट कर सकते हैं. सेंटीनल मोटरसाइकल चालकों के व्यवहार को एनालाइज (Behavior Analysis) भी करता है. डिवाइस वाहन की गति तेज (Highspeed) होने पर उन्हें रफ्तार घटाने का संकेत भी देता है.

Also Read: Bike और Scooter चालकों के लिए Modi सरकार का बड़ा फैसला, अब जरूरी हुआ ऐसा हेलमेट

दुर्घटना होने पर इमरजेंसी सर्विसेज को भेजेगा संदेश

मोटोबिट के मुताबिक, डिवाइस को कलाई में पहनने से बड़े सड़क हादसे से बचा जा सकता है. मोटोबिट ने ऑडियो या विजुअल नोटिफिकेशन के बजाय मोटरसाइकिल चालकों के साथ कम्‍युनिकेट करने के तरीके के तौर पर हैप्टिक फीडबैक (Haptic feedback) का उपयोग करने का विकल्प चुना है. सड़क दुर्घटना की स्थिति में इस डिवाइस की मदद से इमरजेंसी सेवाओं (Emergency Services) के लिए भी जल्द संदेश भेजा जा सकता है.

Safety gear : बाइकर्स को सड़क दुर्घटना से बचाएगा यह शानदार डिवाइस, जानें इसकी कीमत और कैसे करता है काम 4

ग्रुप राइडिंग मोड भी उपलब्‍ध

सेंटीनल में एक ग्रुप राइडिंग मोड (Group Riding Mode) भी है. आसान शब्‍दों में समझें, तो मान लीजिए दोस्तों का एक ग्रुप मोटरसाइकिल चलाते वक्त इस डिवाइस की मदद से एक-दूसरे में उचित और सुरक्षित दूरी (Safe Distance) तय करके भी सफर का मजा ले सकते हैं. बता दें कि सेंटीनल को बनाने में दो साल रिसर्च करनी पड़ी है. इसके बाद यह शानदार डिवाइस बनकर तैयार हुआ. उम्‍मीद की जा रही है कि भारत में यह साल 2021 से मिलने लगेगा.

Also Read: Alert: अपनी गाड़ी से जुड़ा यह नया नियम जान लीजिए आप, कहीं भारी न पड़ जाए अनेदखी

Next Article

Exit mobile version