एमजी मोटर ने एप्सिलॉन ग्रुप से तो अशोक लेलैंड ने साउथ इंडियन बैंक से किया समझौता

EV Charging: एलआईसीओ कंपनी बड़े पैमाने पर बैटरी रीसाइक्लिंग और सर्टिफिकेशन सर्विस प्रदान करके एमजी मोटर इंडिया को उसके विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व में सहायता करेगी.

By KumarVishwat Sen | April 19, 2024 10:34 AM

EV Charging: चीन की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने भारत में ईवी चार्जिंग समाधान और बैटरी पुनर्चक्रण के लिए एप्सिलॉन समूह की पावर ईवी और एलआईसीओ के साथ साझेदारी की है. इसमें पावर ईवी कंपनी एमजी मोटर के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग फैसलिटी के तहत एसी-डीसी चार्जिंग के लिए कस्टम चार्जिंग तकनीक मुहैया कराएगी. वहीं, डीलरों का वित्त पोषण के लिए अशोक लेलैंड ने साउथ इंडियन बैंक के साथ समझौता किया है.

एमजी मोटर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस साझेदारी के तहत मोटर वाहन विनिर्माता ने एप्सिलॉन समूह की दो सहायक कंपनियों (चार्जिंग समाधान के लिए) पावर ईवी और (बैटरी पुनर्चक्रण के लिए) एलआईसीओ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. पावर ईवी कंपनी एमजी के इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग समाधान के लिए एसी तथा डीसी चार्जिंग समाधान विकसित करने के लिए कस्टम चार्जिंग तकनीक मुहैया कराएगी.

इसके अलावा, एलआईसीओ कंपनी बड़े पैमाने पर बैटरी रीसाइक्लिंग और सर्टिफिकेशन सर्विस प्रदान करके एमजी मोटर इंडिया को उसके विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व में सहायता करेगी. एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि एप्सिलॉन समूह के साथ हमारा सहयोग रणनीतिक गठबंधन का प्रतीक है.

अशोक लेलैंड ने साउथ इंडियन बैंक के साथ की साझेदारी

वहीं, वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड लिमिटेड ने डीलरों के वित्तपोषण के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ साझेदारी की है. अशोक लेलैंड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने बैंक के डीलर वित्त कार्यक्रम के तहत डीलरों को वित्तपोषण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत बैंक डीलरों को प्रतिस्पर्धी वित्त विकल्प प्रदान करेगा.

कारोबारी जरूरतें होंगी पूरी

अशोक लीलैंड के निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) गोपाल महादेवन ने कहा कि इस साझेदारी से कंपनी के डीलरों को उचित वित्तपोषण समाधान मिलेंगे. वहीं, साउथ इंडियन बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं समूह व्यवसाय प्रमुख बिजी एसएस ने कहा कि यह साझेदारी दोनों संगठनों की व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करेगी.

जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट

Next Article

Exit mobile version