GST कटौती के बाद Mahindra XUV700 1.43 लाख तक हुई सस्ती, Bolero-Thar के भी घट गए दाम

नई GST 2.0 के आने के बाद से गाड़ियों की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. नई GST के तहत महिंद्रा ने अपने पॉपुलर मॉडल Mahindra XUV700 से लेकर Bolero, Bolero Neo, Scorpio Classic और Thar के दामों में भारी कटौती कर दी है. जिससे ग्राहक 88,900 रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये के बीच बचत कर सकते हैं.

By Shivani Shah | September 12, 2025 3:46 PM

अगर आप Mahindra की Mahindra XUV700 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए अच्छा समय है. नई GST दर के आने के बाद से इसका सीधा असर भारतीय कार बाजार में गाड़ियों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. बजट वाली गाड़ियों से लेकर प्रीमियम गाड़ियों के दाम में भारी गिरावट हुई है. ऐसे में इस लिस्ट में महिंद्रा की गाड़ियां भी शामिल है. नई GST दर के तहत Mahindra ने अपने पॉपुलर मॉडल XUV700 की कीमत पर भारी कटौती कर दी है. इसी के साथ कंपनी ने Bolero और Thar जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतें भी कम कर दी हैं. जिससे अब खरीदार XUV700 गाड़ी की वेरिएंट के आधार पर 88,900 रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये के बीच बचत कर सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं डिटेल्स में.

Mahindra XUV700 के किस वेरिएंट पर होगी कितनी बचत?

Mahindra XUV700 के अलग-अलग वेरिएंट्स पर पहले 48% तक का टैक्स लगाया जाता था. जिसे नई GST दर के तहत घटाकर 40% कर दिया गया है. ऐसे में ग्राहक-

  • नई GST दर के तहत MX वेरिएंट पर लगभग 88,900 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
  • AX3 वेरिएंट पर 1,06,500 रुपये की बचत होगी.
  • AX5 S वेरिएंट 1,10,200 रुपये तक सस्ता हो गया है.
  • AX5 वेरिएंट पर 1,18,300 रुपये तक की बचत हो रही है.
  • AX7 वेरिएंट 1,31,900 रुपये सस्ता हो गया है.
  • वहीं, टॉप मॉडल AX7 L वेरिएंट पर 1,43,000 रुपये तक की बचत हो सकती है.
महिंद्रा xuv700 के वेरिएंट्स प्राइस लिस्ट

Bolero और Thar के भी घट गए दाम

XUV700 के अलावा, महिंद्रा ने कई अन्य मॉडलों की कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया है. Bolero और Bolero Neo में 1.27 लाख रुपये तक की कटौती देखी गई है, जबकि XUV3XO लाइन पेट्रोल वेरिएंट 1.4 लाख रुपये और डीजल ट्रिम्स 1.56 लाख रुपये अधिक सस्ती हो गई है. वहीं, Thar रेंज को भी फायदा हुआ है, 2WD डीजल की कीमत 1.35 लाख रुपये कम हो गई है और 4WD डीजल की कीमत 1.01 लाख रुपये कम हो गई है, जबकि Thar Roxx की कीमत 1.33 लाख रुपये कम हो गई है. वहीं, Scorpio Classic पर भी 1.01 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसके अलावा, Scorpio-N की कीमत 1.45 लाख रुपये कम की गई है.

बता दें कि, बेस के अलावा सभी ट्रिम्स 1 लाख रुपये से अधिक सस्ते हो गए हैं. हालांकि, ध्यान रखे कि कंपनी ने अभी तक XUV700 के लिए डिटेल्स में वेरिएंट के हिसाब से कीमतों का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में डिटेल्स में जानने के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा डीलर से संपर्क कर लें.

महिंद्रा गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट

महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का सबसे अच्छा मौका

GST स्लैब में हुए बदलाव 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं. जिसके तहत बड़ी SUV गाड़ियों के दाम घट रहे हैं. ऐसे में महिंद्रा ने सबसे पहले अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है. जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा. ऐसे में अगर आप भी महिंद्रा की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास खरीदने का सही मौका है.

क्यों घट गए दाम?

GST दरों में बदलाव का असर बाजार की सभी बड़ी SUV पर पड़ेगा. नए नियम के तहत, 1500CC से बड़े इंजन वाले 4 मीटर से अधिक लंबाई वाली गाड़ियों पर 40% टैक्स लगाया जाएगा, जबकि पहले यह 50% (28% GST 22% तक सेस) तक था. ऐसे में Mahindra XUV700 भी इसी सेगमेंट में आती है. पहले इस गाड़ी पर 48% तक का टैक्स लगाया जाता था. लेकिन अब इस पर 40% तक का टैक्स लगाया जाएगा. इससे इन गाड़ियों पर 8% टैक्स घट गया है और कंपनी ने इसका फायदा ग्राहकों को देते हुए एक्स-शोरूम कीमतें कम कर दी हैं. जिससे ग्राहकों की काफी बचत होगी.

स्कोडा ने घटाए कारों के दाम, जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को

Mahindra और Renault की कारें 1.56 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, GST कटौती का बड़ा असर

Hyundai और Tata Motors ने की कीमतों में बड़ी कटौती, ग्राहकों को मिलेगा GST में छूट का लाभ

Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?

45 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक सस्ती होंगी कारें, 22 सितंबर से बदल जाएगा कारों का प्राइस गेम