Mahindra XEV 9S: भारत की पहली 7-Seater Electric SUV का 27 नवंबर को धमाकेदार डेब्यू
Mahindra 27 नवंबर 2025 को भारत में अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S पेश करने जा रही है. INGLO प्लैटफॉर्म पर बनायी गई (Mahindra XEV 9s Electric SUV) इस बॉर्न-इलेक्ट्रिक SUV में 500+ km रेंज और XUV700 Electric जैसी डिजाइन की झलक मिल सकती है.
Mahindra XEV 9s Electric SUV: महिंद्रा भारतीय इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में एक और बड़ा कदम रखने जा रही है. कंपनी 27 नवंबर 2025 को भारत में XEV 9S नाम की अपनी नयी EV SUV पेश करेगी. यह महिंद्रा की पहली ऐसी born-electric 7-seater SUV होने जा रही है, जिसे INGLO Skateboard प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यही प्लैटफॉर्म Mahindra XEV 9e और BE 6 को भी आधार देता है.
XEV 7e का Production Version हो सकता है XEV 9S
महिंद्रा ने अभी तक इसके फीचर्स और पावरट्रेन से जुड़े ज्यादा ऑफिशियल डिटेल्स नहीं बताये हैं. लेकिन कई रिपोर्ट्स और स्पॉटेड टेस्ट म्यूल्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह SUV असल में XUV 700 Electric Prototype यानी XEV 7e का Production फॉर्म हो सकती है. XEV 7e पिछले कई महीनों से टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. अगर ये अनुमान सही निकलता है, तो XEV 9S में XEV 9e जैसा कनेक्टेड LED DRL सेटअप, ब्लैंक्ड ग्रिल, और ड्यूल-पॉड LED हेडलैंप्स देखने को मिल सकते हैं.
Mahindra XEV 9s Electric SUV: फीचर्स और Cabin में मिल सकता है बड़ा Tech Boost
Interior में भी महिंद्रा का 3-स्क्रीन सेटअप मिलने की उम्मीद है, जैसा हमने XEV9e में देखा है. स्टीयरिंग लेआउट भी लगभग वैसा ही रह सकता है, जैसा हाल के स्पाई पिक्स में सामने आया था. 7-सीटर लेआउट इसे फैमिली और लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल वाले बायर्स में बेहद पसंदीदा बना सकता है.
Mahindra XEV 9s Electric SUV: दमदार बैटरी और लंबी रेंज की उम्मीद
पावरट्रेन डिटेल्स कंपनी ने रिवील नहीं किये हैं, लेकिन नयी INGLO बेस्ड EVs को देखते हुए उम्मीद है कि XEV 9S में बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 500+ km क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज दे सकता है. यह इसे प्रिमियम EV कैटेगरी में सीधा कंपीटिशन रेडी बना देगा.
XEV 9S महिंद्रा के EV ग्रोथ प्लान का सबसे महत्वपूर्ण Launch साबित हो सकता है. 7-Seater EV सेगमेंट में यह कार भारत में पहला बड़ागेमचेंजर बनने की पूरी क्षमता रखती है.
FASTag KYV Rules हुए आसान! अब केवल एक फोटो से हो जाएगा Verification
Traffic Jam से आजादी, सच हो रहा उड़नेवाली कार का सपना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
