Mahindra Thar जब पहुंच गई रेलवे ट्रैक पर, सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल
Mahindra Thar Railway Track Viral Video: दीमापुर स्टेशन पर महिंद्रा थार रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई, वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर गुस्सा, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
सोशल मीडिया में दीमापुर रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो आग की तरह फैल गया है. वीडियो में एक Mahindra Thar SUV सीधे रेलवे ट्रैक पर चढ़ी दिखाई देती है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और गुस्से से भर उठे. सुरक्षा नियमों की ऐसी खुली धज्जियां उड़ाने पर नेटिजन्स ने जमकर नाराजगी जतायी.
स्टेशन पर SUV का खतरनाक स्टंट
यह घटना 16 दिसंबर की रात करीब 11:35 बजे की बतायी जा रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी स्टेशन प्लैटफॉर्म के पास प्रतिबंधित रेलवे क्षेत्र में घुस गई और बर्मा कैंप साइड के पुराने फ्लाईओवर के पास लाइन नंबर-1 पर फंस गई. देर रात का यह नजारा यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं था.
On platform one at Dimapur railway station in Nagaland, the national disaster vechile showed up instead of train. pic.twitter.com/fv0ji3ySYQ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 18, 2025
सोशल मीडिया पर गुस्से की बौछार
जैसे ही वीडियो X (पहले ट्विटर) पर सामने आया, यूजर्स ने ड्राइवर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. कई लोगों ने लिखा कि यह किसी फिल्मी सीन की नकल करने जैसा था, लेकिन असल जिंदगी में यह जानलेवा साबित हो सकता था. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उस वक्त कोई ट्रेन प्लैटफॉर्म की ओर आती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पुलिस और रेलवे की कार्रवाई
दीमापुर पुलिस ने SUV चालक की पहचान 65 वर्षीय सिग्नल अंगामी के रूप में की है.गाड़ी को तुरंत पटरियों से हटाया गया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने साफ कहा कि यह गंभीर लापरवाही और रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है.
पब्लिक की डिमांड- सख्त सजा जरूरी
हालांकि किसी यात्री या रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जनता का गुस्सा कम नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द किया जाए और गाड़ी जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाए. लोगों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं बार-बार होंगी.
यह भी पढ़ें: THAR को टोटके के लिए नींबू पर चढ़ाना था, दीदी ने शोरूम के पहले तल्ले से कुदा दी SUV, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: Creta और Sierra को चुनौती देगी महिंद्रा की नयी मिड-साइज SUV, 2027 में लॉन्च
