Kia Carens भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और इसके शानदार फीचर्स

Kia Carens Updates : किआ कारेन्स में सेफ्टी की बात करें तो इसमें जबरदस्त फीचर्स हैं, कंपनी की मानें तो, भारतीय कार बाजार में सेफ्टी के मामले में सबसे शानदार फीचर आपको दिये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 7:26 PM

Kia Carens launch: यदि आप किआ कारेन्स (Kia Carens) का इंतजार कर रहे थे तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…किआ मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार किआ कारेन्स को भारत में लॉन्च करने का काम किया है. इसकी कीमत की बात करें तो इस 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये कंपनी ने रखी है. इस एसयूवी के बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस इसे खरीदने वालों को मिलेगा. कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आपको मिलेगी. यदि आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो कार की बुकिंग एक महीने पहले ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी को अब तक 19,089 कारों की बुकिंग मिली है.

सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानें

किआ कारेन्स में सेफ्टी की बात करें तो इसमें जबरदस्त फीचर्स हैं, कंपनी की मानें तो, भारतीय कार बाजार में सेफ्टी के मामले में सबसे शानदार फीचर आपको दिये जा रहे हैं. इसमें आपको 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज मिलेगा. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग कंपनी की ओर से लगाये गये हैं. इसके अलावा,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार में आपको मिलेंगे.

Also Read: फिर महंगा होगा मोबाइल रीचार्ज! एयरटेल ने किया इशारा, जियो-वोडा करेंगे फॉलो ?
एडवांस फीचर्स की बात जानें

-कार में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम कंपनी ने लगाया है.

-पीछे वाली सीट में एक बटन दबाने से सीट दो बार अपने आप फोल्ड हो सकती है.

-कार के व्हील बेस की बात करें तो ये बहुत लंबा है. इसकी लंबाई 2780mm है.

-कार में Bose का साउंड सिस्टम कंपनी की ओर से लगाया गया है, जिसमें कुल 8 स्पीकर लगे हैं.

-भारतीय मौसम के मुताबिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट कंपनी ने लगाई है.

-कार में चार्जिंग पोर्ट्स, फर्स्ट रो कूलिंग कप होल्डर, 50-5-स्प्लिट थर्ड रो कंपनी ने सुविधा के लिए दिया है.

-कार में मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन आपको लुभाएगा.

इंजन ऑप्शन की बात

किया कारेन्स कार यदि आप खरीदते हैं तो आपको 3 पावरट्रेन ऑप्शन – स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल लुभाएगा. यही नहीं 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन- 6MT, 7DCT और 6AT भी आपको पसंद आएगा.

कितने कलर में कार आपको मिलेगी

किआ कारेन्स (Kia Carens) के कलर की बात करें तो ये आपको सात कलर- इम्पीरियल ब्लू, मोस ब्राउन, इन्टेन्स रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्क्लिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे और ग्लेशियर व्हाटइट पर्ल में कंपनी देगी.

यहां से करें बुकिंग

इस कार की बुकिंग यदि आप करना चाहते हैं तो आप किआ मोटर्स (Kia motors) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kia.com/ या कंपनी की नजदीकी डीलरशिप में जाएं और इस शानदार कार को अपना बना लें.

Next Article

Exit mobile version