Land Rover Discovery Sport और Range Rover Evoque के BS6 पेट्रोल एडिशन की डिलीवरी शुरू

JLR, BS VI, Range Rover Evoque, Discovery Sport, BS6 Land Rover Discovery Sport, BS6 Range Rover Evoque, 2020 Land Rover Discovery Sport BS6, Evoque BS6 Facelift Petrol Variant, Price, Features: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपनी रेंज रोवर की इवैक्यू और डिस्कवरी स्पोर्ट के बीएस-6 पेट्रोल संस्करण की डिलीवरी शुरू कर दी. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इवैक्यू के इस संस्करण की कीमत 57.99 लाख रुपये और डिस्कवरी स्पोर्ट की 59.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 7:12 PM

JLR, BS VI Range Rover Evoque, Discovery Sport, BS6 Land Rover Discovery Sport, BS6 Range Rover Evoque, 2020 Land Rover Discovery Sport BS6, Evoque BS6 Facelift Petrol Variant, Price, Features: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपनी रेंज रोवर की इवोक और डिस्कवरी स्पोर्ट के बीएस-6 पेट्रोल संस्करण की डिलीवरी शुरू कर दी.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इवोक के इस संस्करण की कीमत 57.99 लाख रुपये और डिस्कवरी स्पोर्ट की 59.99 लाख रुपये से शुरू होती है. बयान के मुताबिक इन दोनों एसयूवी गाड़ियों में दो लीटर क्षमता वाला इंजीनियम टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगा है.

यह 184 किलोवाट की शक्ति पैदा करता है. इस बारे में जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि रेंज रोवर इवोक और डिस्कवरी स्पोर्ट को भारतीय बाजार में अच्छी सफलता मिली है. इनके नये बीएस-6 पेट्रोल संस्करण पेश करते हुए कंपनी को बेहद खुशी है.

Also Read: Swift, Brezza, Ignis, S-Cross – नये अवतार में आ रही ये Maruti Suzuki Cars

इन दोनों में कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम लगाया है और दोनों को ही दो ट्रिम एस और आर-डाइनामिक एसई वैरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इन दोनों ही कारों में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया है, जो 247 बीएचपी की पॉवर और 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है.

कंपनी ने इन दोनों कारों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और अब कंपनी इनकी डिलीवरी शुरू कर रही है. नयी डिस्कवरी स्पोर्ट के एक्सीटियर की बात करें तो इसमें आगे और पीछे नया बंपर, डायनेमिक इंडिकेटर, नयी एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बेहतर ग्रिल और ब्लैक्ड आउट रियर नंबर प्लेट दी गई है.

वहीं, नयी रेंज रोवर इवोक के एक्सटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी को कूपे जैसा आकार दिया गया है, इसमें बाहर निकलने वाले डोर हैंडल, प्रीमियम एलईडी हेडलाइट, सिग्नेचर डीआरएल और एनिमेटेड टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिये गए हैं.

Also Read: BMW की यह SUV 5.5 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार, कीमत और खूबियां जानें यहां…

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version