नये साल पर कार खरीदना होगा महंगा, हुंदै मोटर इंडिया ने बढ़ाए दाम, नयी कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू

Hyundai India Car Prices Hike January 2026: हुंदै मोटर इंडिया ने 1 जनवरी से सभी कारों की कीमतों में 0.6% बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ग्रैंड i10 निओस से लेकर आयोनिक 5 तक सभी मॉडल महंगे होंगे.

By Rajeev Kumar | December 31, 2025 4:18 PM

Hyundai India Car Prices Hike January 2026 : नये साल पर कार खरीदना महंगा होगा. भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि 1 जनवरी से उसके सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने यह कदम कच्चे माल और कीमती धातुओं की बढ़ती लागत को देखते हुए उठाया है.

1. नये साल का तोहफा: कीमतें बढ़ीं

नये साल की शुरुआत में ही कार खरीदारों को झटका लगा है. हुंदै ने साफ किया है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के चलते अब ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा.

2. कितनी बढ़ोतरी होगी?

कंपनी ने बताया कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 0.6% की वृद्धि होगी. यानी अगर किसी कार की कीमत 10 लाख रुपये है तो अब वह लगभग 60,000 रुपये तक महंगी हो सकती है.

3. कौन-कौन से मॉडल होंगे महंगे

हुंदै की लोकप्रिय हैचबैक ग्रैंड i10 निओस से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 तक सभी गाड़ियों पर यह बढ़ोतरी लागू होगी. इनकी मौजूदा कीमतें 5.47 लाख रुपये से लेकर 47 लाख रुपये से अधिक हैं.

4. क्यों बढ़े दाम?

कंपनी ने कहा कि कीमती धातुओं और जिंस उत्पादों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. उत्पादन लागत को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद अब इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों तक पहुंचाना जरूरी हो गया है.

5. ग्राहकों पर असर (Hyundai India Car Prices Hike January 2026)

हालांकि कंपनी का दावा है कि यह बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन कार खरीदने वालों के बजट पर सीधा इसका असर पड़ेगा. खासकर एंट्री-लेवल कारों के खरीदारों को EMI और डाउन पेमेंट में अतिरिक्त बोझ उठाना होगा.

यह भी पढ़ें: एक छोटी सी चूक और हो जाएंगे हादसे का शिकार, कोहरे में गाड़ी चलाते समय जरूर रखें ये 6 बातें याद

यह भी पढ़ें: ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स