5 New Upcoming Electric SUVs In 2026: अगले साल तहलका मचाएंगी ये 5 इलेक्ट्रिक SUV, लिस्ट में TATA की 2 धांसू गाड़ियां
5 New Upcoming Electric SUVs In 2026: टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी से लेकर VinFast EV जैसे नए ब्रांड्स तक, साल 2026 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी हलचल भरा रहने वाला है. यहां हम ऐसे पांच E-SUV मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अलग-अलग सेगमेंट में EV को ज्यादा पॉपुलर बना सकते हैं.
5 New Upcoming Electric SUVs In 2026: साल 2026 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और देश की कार कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हैं. नई सिएरा SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन से लेकर मारुति सुजुकी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार e Vitara तक, अगले साल कई नए EV मॉडल आने वाले हैं. आइए जानते हैं 2026 में लॉन्च होने वाली ऐसी पांच दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो ट्रेंड में रहेंगी.
टाटा सिएरा (TATA Sierra EV)
सिएरा के ICE वर्जन को ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और पहले 24 घंटे में ही 70 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. अब देखना होगा कि टाटा मोटर्स को सिएरा के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए भी ऐसा ही क्रेज मिलता है या नहीं, जिसे 2026 के दूसरे हिस्से में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
मारुति ई-विटारा (Maruti Suzuki e Vitara)
काफी समय से इंतजार की जा रही e Vitara इलेक्ट्रिक SUV के भारत में 2 जनवरी 2026 को लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कार एक बार चार्ज करने पर करीब 543 किमी की रेंज देने का दावा करती है. इसमें Level 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स और 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग भी मिलने वाली है, जो इसे सेगमेंट में खास बनाती है.
टाटा पंच EV (TATA Punch EV)
टाटा पंच EV को 2026 में फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक SUV फिलहाल अलग-अलग बैटरी ऑप्शन और टाटा के Gen 2 EV प्लेटफॉर्म के साथ आती है. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें डिजाइन, टेक्नोलॉजी और फीचर्स से जुड़े कुछ बड़े अपडेट करेगी. यह मॉडल सिएरा EV के लॉन्च के बाद बाजार में आएगा.
विनफास्ट लिमो ग्रीन (Vinfast Limo Green)
सोशल मीडिया पर सामने आई कई स्पाई तस्वीरों के मुताबिक, वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी विनफास्ट फरवरी 2026 तक भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. Vinfast Limo Green को इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला Kia Clavis EV और BYD eMAX 7 जैसी गाड़ियों से होगा.
किआ सिरोस EV (Kia Syros EV)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ इंडिया अगले साल अपनी फैमिली कार सिरोस का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में उतार सकती है. सिरोस अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और ढेर सारे हाई-टेक फीचर्स के साथ प्रीमियम फैमिली कार सेगमेंट में अलग पहचान बनाने की कोशिश करेगी. इलेक्ट्रिक वर्जन में इसमें अलग-अलग बैटरी ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद है. माना जा रहा है कि किआ सिरोस EV भारत में 2026 के दूसरे हिस्से में लॉन्च हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Top 5 Cars in 2025: इलेक्ट्रिक से लेकर SUV तक, इस साल इन गाड़ियों ने मचाया तहलका
