HR88B8888: 1.17 करोड़ में बिका भारत का सबसे महंगा VIP नंबर, आप भी ले सकते हैं ऐसी दमदार नंबर प्लेट, जानें कैसे
India's Costliest Car Number Plate HR88B8888: भारत में VIP या फैंसी नंबर प्लेटें राज्य के RTO की तरफ से, केंद्र सरकार के पोर्टल fancy.parivahan.gov.in के जरिए जारी की जाती हैं. हरियाणा जैसे राज्यों में हर हफ्ते ऑनलाइन बोली (ऑक्शन) होती है, जहां लोग रजिस्टर करके अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए आवेदन भरते हैं और बोली लगा सकते हैं.
India’s Costliest Car Number Plate HR88B8888: हरियाणा में VIP या फैंसी नंबर प्लेट्स की ऑनलाइन नीलामी हर हफ्ते होती है. लोग शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक अपने मनपसंद नंबर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद बोली लगाने का खेल शुरू हो जाता है, जिसका नतीजा बुधवार शाम 5 बजे घोषित किया जाता है. पूरी नीलामी fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन होती है.
किस नंबर पर लगी सबसे ज्यादा बोली?
इस हफ्ते जिन नंबरों की बोली लगी, उनमें सबसे ज्यादा आवेदन ‘HR88B8888’ नंबर के लिए आए. इसकी बेस प्राइस 50,000 रुपये थी, जो हर मिनट बढ़ती गई और शाम 5 बजे तक पहुंचकर 1.17 करोड़ रुपये पर जा रुकी हुई. दोपहर 12 बजे तक इस नंबर की बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी. पिछले हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब ‘HR22W2222’ नंबर 37.91 लाख रुपये में नीलाम हुआ था.
HR88B8888 का क्या मतलब होता है?
HR88B8888 एक खास VIP नंबर प्लेट है, जिसे नीलामी में ज्यादा कीमत देकर खरीदा जाता है.
- HR राज्य कोड है, जिससे पता चलता है कि गाड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड है.
- 88 हरियाणा के किसी खास RTO या जिले को दर्शाता है.
- B उस RTO की एक सीरीज होती है.
- 8888 गाड़ी को मिला यूनिक चार अंकों का नंबर है.
इस नंबर प्लेट की खासियत इसका लुक है. बड़े अक्षर वाला ‘B’ देखने में 8 जैसा लगता है, जिससे पूरा नंबर लगातार 8 जैसा दिखाई देता है. साथ ही, एक ही अंक बार-बार होने से यह नंबर काफी यादगार और लोगों में पसंदीदा माना जाता है.
आप कैसे पा सकते हैं VIP नंबर प्लेट?
VIP या फैंसी नंबर प्लेट अलग-अलग राज्यों के RTO जारी करते हैं. पूरा प्रोसेस सेंट्रल गवर्नमेंट के Transport Department की वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in पर होता है. जैसे हरियाणा में फैंसी नंबर प्लेट के लिए हर हफ्ते ऑनलाइन नीलामी होती है. शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन खुलता है, हफ्ते भर बोली लगती है और हर बुधवार को रिजल्ट जारी किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कैसे आप भी नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.
- सबसे पहले fancy.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- अपना अकाउंट बनाएं. इसमें नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और स्टेट जैसी बेसिक डिटेल्स भरनी होती है.
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- मेन्यू में ‘E-Auction’ सेक्शन खोलें.
- जिस स्टेट और RTO में नंबर रजिस्टर करवाना है, उसे सेलेक्ट करें.
- आपको सभी VIP नंबरों की लिस्ट दिख जाएगी.
- बोली लगाने से पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ फॉर्म सबमिट करें.
- फीस जमा करें, बोली लगाएं और नंबर अलॉटमेंट करें
- नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी फीस जमा करें.
- नीलामी शुरू होते ही आप अपने पसंदीदा नंबर पर बोली लगा सकते हैं.
- सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वह VIP नंबर दे दिया जाता है और वही आधिकारिक तौर पर अलॉट माना जाता है.
यह भी पढ़ें: ठंड बढ़ते ही डीजल कार को क्यों चाहिए Extra Care? गाड़ी को फिट रखने के लिए इन 5 बातों को बिल्कुल न भूलें
यह भी पढ़ें: Mahindra XEV 9S लॉन्च: 20 लाख में आयी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स 80 लाख की गाड़ियों वाले
