Twitter पर आपका अकाउंट भी होगा Blue Tick, दोबारा शुरू हुआ वेरिफिकेशन प्रॉसेस, ऐसे करें अप्लाई

Twitter Blue Tick Verification: ट्विटर ने अकाउंट्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे वेरिफाइड अकाउंट्स में 'ब्लू टिक' (नीले रंग का सत्यापित सही का निशान) लगेगा. ट्विटर ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को कुछ साल पहले रोक दिया था. हालांकि पिछले साल उसने कहा था कि वह 2021 में फिर से अकाउंट्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 4:19 PM

Twitter Blue Tick Verification: ट्विटर ने अकाउंट्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे वेरिफाइड अकाउंट्स में ‘ब्लू टिक’ (नीले रंग का सत्यापित सही का निशान) लगेगा. ट्विटर ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को कुछ साल पहले रोक दिया था. हालांकि पिछले साल उसने कहा था कि वह 2021 में फिर से अकाउंट्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी.

रोलआउट हो रहा फीचर

Twitter ने कहा है कि हर यूजर को नयी वेरिफिकेशन ऐप्लीकेशन Account Settings के अंदर दिखनी कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी. इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा, जिसके चलते सभी यूजर्स के पास इसे पहुंचने में कुछ समय लग सकता है.

ब्लू टिक हटाना शुरू

कंपनी ने कहा है कि उसने उन अकाउंट्स से ऑटोमैटिकली ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है, जो वेरिफिकेशन के नये स्टैंडर्ड्स को फॉलो नहीं करते. ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा, हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि हमने अपनी नयी वेरिफिकेशन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू करेंगे और ट्विटर पर सत्यापन के लिए लोगों के आवेदनों की समीक्षा करेंगे. ट्विटर पर वेरिफिकेशन को ज्यादा ट्रांसपेरेंसी, रिलायबिलिटी और क्लैरिटी देने की हमारी योजना के लिहाज से यह शुरुआत एक मील का पत्थर है.

Also Read: Twitter पर मिलेगी ऑक्सीजन सिलिंडर, बेड और रेमडेसिविर की जानकारी, ऐसे कीजिए सर्च

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा लिये जाएंगे. ब्लू टिक उन तरीकों में शामिल है, जिनके जरिये ट्विटर लोगों को ज्यादा मास इंट्रेस्ट वाले अकाउंट्स की रिलायबिलिटी फिक्स करने में मदद करती है.

Twitter Blue Tick: किसे मिल सकता है?

Twitter ने उन यूजर्स को कैटेगरी में बांटा है, जो ब्लू टिक के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन यूजर्स को 6 कैटेगरीज में से एक के अंतर्गत आना चाहिए. इनमें सरकार, कंपनियां, ब्रांड और संगठन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, खेल और गेमिंग और कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.

इसके अलावा, कंपनी ने साफ किया है कि सिर्फ उपरोक्त 6 कैटेगरीज होने पर ही यूजर्स को ब्लू टिक नहीं मिल जाएगा, बल्कि जो आवेदन कर रहा है उनका अकाउंट ऑथेंटिक, नोटेबल और एक्टिव भी होना चाहिए. Twitter का कहना है कि ब्लू टिक के लिए आवेदन करने वालों के पास प्रोफाइल नेम और फोटो वाला अकाउंट होना चाहिए. यूजर्स ने अपना अकाउंट पिछले छह महीनों में लॉग इन किया हो और अकाउंट में एक कंफर्म ईमेल एड्रेस या फोन नंबर हो.

Blue Tick के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अप्लाई करने के लिए यूजर को मोबाइल ऐप या वेब वर्जन के जरिये अपने Twitter अकाउंट पर जाना होगा.

  • इसके बाद तीन डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करना है. फिर सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी पर जाना होगा.

  • इसके बाद अकांट्स पर जाना है. फिर स्क्रॉल डाउन करें और Account information पर जाकर Verification Request रिक्वेस्ट पर टैप करें.

  • Start पर टैप कर यूजर्स रिक्वेस्ट को सबमिट करें.

(इनपुट : भाषा)

Also Read: Twitter vs Koo: भारत का पहला माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफाॅर्म ‘कू’ कैसे है ट्विटर से अलग? जानिए इसके फीचर्स

Next Article

Exit mobile version