Hyundai और Tata Motors ने की कीमतों में बड़ी कटौती, ग्राहकों को मिलेगा GST में छूट का लाभ
GST Car Price Cut: 22 सितंबर से हुंदै की वरना और टूसों पर भारी कटौती, टाटा के वाणिज्यिक वाहनों पर 4.65 लाख तक की राहत- जानिए कैसे GST दरों में बदलाव से सस्ते हुए वाहन
GST Car Price Cut: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ी राहत की खबर आई है. जीएसटी दरों में कटौती (GST RAte Cut) के बाद हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने वाहनों की कीमतों में भारी कमी की घोषणा की है. यह कदम न केवल वाहन उद्योग को गति देगा, बल्कि आम ग्राहकों के लिए कार खरीदना पहले से कहीं अधिक सुलभ और किफायती बना देगा. हुंदै की कारों पर 2.4 लाख रुपये तक की कटौती और टाटा के वाणिज्यिक वाहनों पर 4.65 लाख रुपये तक की राहत दी जा रही है.
हुंदै की कारों पर 2.4 लाख रुपये तक की कटौती
हुंदै मोटर इंडिया ने बताया कि वह 22 सितंबर 2025 से अपनी समूची मॉडल श्रृंखला की कीमतों में कटौती करेगी.
हुंदै वरना: ₹60,640 तक की कटौती
हुंदै टूसों (प्रीमियम SUV): ₹2.4 लाख तक की कटौती
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अन्सू किम ने कहा, “यह सुधार न केवल मोटर वाहन उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन को अधिक किफायती और सुलभ बनाकर लाखों ग्राहकों को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है.”
टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों पर भी राहत
टाटा मोटर्स ने भी अपने वाणिज्यिक वाहन खंड पर जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने की घोषणा की है.
कीमतों में कटौती: ₹30,000 से ₹4.65 लाख तक
प्रभावी तिथि: 22 सितंबर 2025
यह कदम लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिससे छोटे और बड़े व्यवसायों को राहत मिलेगी.
जीएसटी दरों में बदलाव का असर
नई जीएसटी दरों के तहत अब कारों पर टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ है:
छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटकर 18%
बड़ी SUV पर टैक्स 50% से घटकर 40%
इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स 12% से घटकर 5%
इससे न केवल कीमतों में कमी आएगी, बल्कि ग्रीन मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा.
ग्राहकों के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव
त्योहारी सीजन से पहले यह राहत ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगी
EMI में कमी
डाउन पेमेंट पर राहत
अधिक विकल्पों में सस्ती कीमतें
3.49 लाख रुपये तक सस्ती होंगी टोयोटा की गाड़ियां, जीएसटी में बदलाव का असर
Mahindra और Renault की कारें 1.56 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, GST कटौती का बड़ा असर
Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?
