गूगल ने किया खुलासा, बिना चार्जर के लॉन्च होगा Google का Pixel 6, …जानें कंपनी ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

Google, Mobile Charger, Google Pixel 6, Google Pixel 6 Pro : वाशिंगटन : नवीनतम ऐप्पल के आईफोन और सैमसंग के शीर्ष फ्लैगशिप के बाद अमेरिकी टेक दिग्गज Google ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि वह अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन, पिक्सेल 6 और पिक्सेल 6 प्रो को बिना चार्जर के बॉक्स में शिप करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 4:47 PM

वाशिंगटन : नवीनतम ऐप्पल के आईफोन और सैमसंग के शीर्ष फ्लैगशिप के बाद अमेरिकी टेक दिग्गज Google ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि वह अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन, पिक्सेल 6 और पिक्सेल 6 प्रो को बिना चार्जर के बॉक्स में शिप करेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने द वर्ज के हवाले से कहा है कि साल 2021 के अंत में आनेवाले Pixel 6 और Pixel 6 Pro में पूरी तरह से नया डिजाइन होगा. यह स्मार्टफोन के लिए Google की पहली कस्टम चिप Tensor पर चलेगा.

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि Google का Pixel 5a 5जी, जिसे एक दिन पहले ही बुधवार को लॉन्च किया गया था, संभवतः Google का आखिरी स्मार्टफोन था, जिसे चार्जर के साथ भेजा गया था.

‘द वर्ज’ के अनुसार, कंपनी के फैसले के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अधिकतर लोगों के पास पहले से ही एक यूएसबी-सी चार्जर है. इसका अर्थ है कि उनके फोन के साथ एक नया शामिल करने की कोई जरूरत नहीं है.

साथ ही, सभी स्मार्टफोन के साथ लाखों गैर-जरूरी चार्जर नहीं भेजना पर्यावरण के लिए अच्छा है. मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 से साल 2030 की अवधि में वैश्विक ई-कचरे में करीब 38 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version