Google Chrome ब्राउजर तुरंत कर लें अपडेट, हो सकता है बड़ा नुकसान

Google ने Chrome यूजर्स को खतरों से बचाने के लिए, Google Chrome अपडेट जारी किया है और यूजर्स को तुरंत अपना ब्राउजर अपडेट करने के लिए अलर्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 10:14 PM

Google Chrome Update Alert: गूगल क्रोम को दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किये जाने वेब ब्राउजर्स में गिना जाता है. अगर आप भी भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम यूज करते हैं, तो हमारी सलाह है कि इसे तुरंत अपडेट कर लें. दरअसल, गूगल क्रोम को लेकर आ रहे एक लेटेस्ट अपडेट में, Google ने खुलासा किया है कि उसने क्रोम वेब ब्राउजर में 11 सिक्योरिटी इश्यूज का पता लगाया है.

तुरंत अपडेट कर लें अपना ब्राउजर

Google ने Chrome यूजर्स को इन्हीं खतरों से बचाने के लिए, Google Chrome अपडेट जारी किया है और यूजर्स को तुरंत अपना ब्राउजर अपडेट करने के लिए अलर्ट किया है. आपको बता दें कि गूगल का लेटेस्ट अपडेट वर्जन 98.0.4758.102 है. गूगल क्रोम यूजर्स को किसी भी मुमकिन खतरे से बचने के लिए अपने ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन से तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए, ताकि वे किसी तरह की मुसीबत में फंसने से खुद को बचा सकें.

Google Chrome कैसे करें अपडेट?

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर Google क्रोम ब्राउजर ओपन करें

  • तीन-डॉट आइकॉन पर टैप करें और हेल्प पर जाएं

  • About Google Chrome पर टैप करें

  • अगली विंडो में आप अपने क्रोम ब्राउजर का वर्जन देख पाएंगे

  • अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो अपडेट बटन दिखेगा

  • यहां क्लिक कर आप अपना ब्राउजर अपडेट कर सकते हैं.

Also Read: Google ने बदला Chrome का Logo, आप भी देखें नया लुक

Next Article

Exit mobile version