Ford Figo ऑटोमैटिक अवतार में आयी, स्पोर्ट मोड के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

New Car Launch: भारत में इस समय एक एसयूवी और हैचबैक कारों की डिमांड है. इस बीच अब Ford India ने भी अपनी Figo हैचबैक के नये Automatic ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नयी फिगो ऑटोमैटिक कार टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ट्रिम्स में मिलेगी. इनकी कीमत 7.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 10:18 AM

New Car Launch: भारत में इस समय एक से बढ़कर एक एसयूवी और हैचबैक कारों की डिमांड है. इस बीच अब फोर्ड इंडिया ने भी अपनी फिगो हैचबैक के नये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है. नयी फिगो ऑटोमैटिक में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर जैसा बड़ा बदलाव किया गया है. यह कार मिड-स्पेक टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध होगी.

नयी कार में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट में इस्तेमाल किये गए गियरबॉक्स का ही इस्तेमाल किया गया है. इसे मौजूदा 1.2-लीटर तीन सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है, जिसमें जरूरी बदलाव किये गए हैं. फिगो की इस ऑटोमैटिक कार में ग्राहकों को अब स्पोर्ट्स मोड भी मिलने वाला है. इसके माइलेज की बात करें, तो यह 16किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है.

वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने हैचबैक वाहन फिगो के स्वचालित (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन वाले दो नये संस्करण पेश किये हैं. दिल्ली में इनकी शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये और 8.2 लाख रुपये रखी गई है. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट एएमटी, ह्युंडई ग्रैंड आई10 निओस, वोक्सवैगन पोलो एटी से होगा.

Also Read: Tesla EV को भारत आने में क्यों हो रही है देरी? Elon Musk ने बतायी वजह

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फिगो एटी के टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ट्रिम्स स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ के साथ छह स्पीड व टॉर्क परिवर्त्तक स्वचालित ट्रांसमिशन प्रणाली से लैस हैं. इनमें 1.2 लीटर का पेट्रोल बीएस छह इंजन लगा है. फोर्ड ने बताया कि 96 हॉर्सपावर और 119 एनएम का उच्चतम टॉर्क पैदा करने वाली फिगो एटी हैचबैक श्रेणी में प्रमुख वाहन बनी हुई है.

नयी फिगो ऑटोमैटिक में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमैचिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिये गए हैं. वहीं, इसमें ग्राहकों को एंड्राॅयड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं.

फोर्ड इंडिया के विपणन, बिक्री और सेवा के कार्यकारी निदेशक विनय रैना ने कहा कि फोर्ड भारत में ग्राहकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी को इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए विश्व स्तरीय स्वचालित तकनीक पेश करने पर गर्व है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Audi e-tron Sportback: ऑडी ने भारत में लॉन्च की 1 करोड़ की दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जानें खूबियां

Next Article

Exit mobile version