महंगे डिटेलिंग पर नहीं करना होगा पैसा खर्च, बस अपना लें ये तरीके और घर पर ही चमक जाएगा कार का केबिन

Car Cabin Cleaning Tips: अगर आप भी कार के केबिन को साफ कराने के लिए डिटेलिंग स्टोर या सर्विस सेंटर पर पैसे खर्च करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. यहां आपके लिए कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिससे आप घर पर ही आसानी से कार का केबिन साफ कर सकते हैं. साथ ही आपके पैसे भी बच जाएंगे.

By Shivani Shah | November 20, 2025 6:16 PM

Car Cabin Cleaning Tips: कई लोग कार रखने के शौकीन होते हैं, लेकिन कार को मेंटेन नहीं कर पाते हैं. बाहर से तो हर कोई कार चमका देता है, मगर कार को अंदर से साफ करना भूल जाते हैं. खासकर कार की केबिन अगर ये साफ न हो तो फिर ड्राइव करने में मजा नहीं आता और न कार में बैठे लोगों को. ऐसे में अगर आप भी अपनी कार को लंबे समय तक नई जैसी रखना चाहते हैं, तो सबसे जरूरी है कार को बाहर से चमकाने के साथ-साथ कैबिन की सफाई और मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना. क्योंकि, कैबिन जितना साफ-सुथरा और फ्रेश रहेगा, उतना ही आपकी कार आपको नयी जैसी लगेगी. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको महंगे कार-सैलून की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप कुछ आसान घरेलू तरीकों से ही अपनी कार का इंटीरियर चमका सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपनी कार के केबिन को बिल्कुल नया जैसा कर सकते हैं.

वैक्यूम से करें डीप क्लीनिंग

कार के कैबिन की सफाई हमेशा वैक्यूम क्लीनिंग से शुरू करें. वैक्यूम के जरिए सीटों, कारपेट और कोनों में जमी धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाती है. अगर आपके पास बड़ा वैक्यूम नहीं है, तो हैंडहेल्ड वैक्यूम या ब्रश अटैचमेंट का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद डैशबोर्ड और प्लास्टिक पार्ट्स की सफाई पर ध्यान दें. माइक्रोफाइबर कपड़े पर हल्का क्लीनर या साबुन मिला पानी स्प्रे कर गोलाई में पोंछने से ये हिस्से तुरंत नई जैसी चमक पकड़ लेते हैं. ध्यान रखें कि हार्श केमिकल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे प्लास्टिक फीका पड़ सकता है.

सीटों को करें साफ

सीटों की सफाई भी बेहद जरूरी है, क्योंकि ये कार के अंदर सबसे ज्यादा गंदी होती हैं. फैब्रिक सीटों को हल्के डिटर्जेंट मिले पानी से साफ किया जा सकता है. पानी में हल्का डिटर्जेंट मिला कर सीटों पर हल्का स्प्रे करें, ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और सूखे कपड़े से पोंछ दें. वहीं, लेदर सीटों के लिए लेदर क्लीनर या हल्के साबुन-पानी का इस्तेमाल करें और बाद में लेदर कंडीशनर लगाना न भूलें. इससे सीटें नरम बनी रहती हैं और इनमें क्रैकिंग भी नहीं होती.

AC वेंट को न करें नजरअंदाज

अक्सर लोग AC वेंट या कप होल्डर जैसी छोटी जगहों की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि कार की ताजगी इन्हीं पर निर्भर करती है. ऐसे मएं AC वेंट को पुराने टूथब्रश या पेंट ब्रश से आप आसानी से साफ कर सकते हैं. गियर एरिया, कप होल्डर और सेंटर कंसोल को गीले कपड़े से पोंछने से उनपर जमी गंदगी तुरंत हट जाती है. अगर कैबिन से बदबू आ रही है, तो कार फ्रेशनर या खास AC क्लीनर स्प्रे का इस्तेमाल करें. इससे कार अंदर से फ्रेश हो जाएगी और आपको बैठने पर बदबू नहीं आएगी.

सीटों और मैट को धूप में रखें

अगर कार के फ्लोर मैट या सीट पर किसी भी तरह का लिक्विड गिर गया है, तो उन्हें साफ कर धूप में जरूर रखें. धूप में रखने से सीट और मैट सुख भी जाएंगे और उनमें से बदबू भी नहीं आएगी. ऐसे में कार का केबिन फ्रेश रहेगा और अच्छा भी दिखेगा.

कार के केबिन को साफ रखना क्यों जरूरी है?

अगर कार का केबिन गंदा है, तो न तो आप अच्छे मन से ड्राइव कर पाएंगे और न ही कार में बैठे लोग इंजॉय कर पाएंगे. साथ ही अगर आप कार को रीसेल करने की सोच रहे हैं, तो फिर यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने कार के केबिन को साफ रखें. क्योंकि, ग्राहकों की पहली नजर केबिन पर ही जाती है. ऐसे में साफ-सुथरा और चमकदार इंटीरियर यह दिखा देता है, कि कार को अच्छी तरह से मेंटेन किया गया है और आपको रीसेल वैल्यू भी अच्छी मिलेगी.

कार के केबिन की सफाई कितने समय में करनी चाहिए?

आमतौर पर हर 15 से 20 दिन में एक बार डीप क्लीनिंग करना बेहतर रहता है. अगर आपके साथ बच्चे, पालतू जानवर या रोजाना आपको धूल वाले जगहों पर ड्राइविंग करनी होती है, तो इसे और जल्दी भी कर सकते हैं.

क्या घरेलू क्लीनर से डैशबोर्ड साफ करना सुरक्षित है?

हल्का माइल्ड साबुन-पानी या मार्केट में मिलने वाला माइल्ड क्लीनर सुरक्षित है. बस ध्यान रखें कि हार्श केमिकल का इस्तेमाल न करें, इससे प्लास्टिक फीका पड़ सकता है.

लेदर सीटों की सफाई घर पर कैसे करें?

लेदर सीटों को हल्के साबुन-पानी से पोंछकर साफ किया जा सकता है. बाद में लेदर कंडीशनर लगाना जरूरी है, जिससे सीटें मुलायम रहती हैं और क्रैकिंग नहीं होती.

यह भी पढ़ें: कार ओवरहीट हो तो AC नहीं, HEATER ऑन करें!

यह भी पढ़ें: सर्विस सेंटर में नहीं खर्च करने होंगे पैसे, घर पर ही इन सस्ते तरीकों से ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट