Fastag Annual Pass हो गया लॉन्च, ₹3000 में सालभर नेशनल हाईवे पर सफर, जानिए फायदे
FASTag Annual Pass Launched: NHAI ने निजी वाहनों के लिए ₹3,000 का फास्टैग वार्षिक पास लॉन्च किया है. जानिए कैसे यह सुविधा आपकी यात्रा को बनाएगी आसान और सस्ती
FASTag Annual Pass Launched: अब टोल पेमेंट होगा और भी आसान, ₹3,000 में पूरे साल की सुविधा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर के निजी वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अब ₹3,000 के एकमुश्त भुगतान पर पूरे वर्ष के लिए ‘फास्टैग वार्षिक पास’ उपलब्ध होगा, जिससे बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाएगी.
पहले ही दिन मिला जबरदस्त रिस्पांस, 1.2 लाख से अधिक पास हुए सक्रिय
NHAI के अनुसार, इस सुविधा के पहले दिन ही शाम 4:30 बजे तक लगभग 1.2 लाख उपयोगकर्ताओं ने वार्षिक पास खरीदा और सक्रिय किया. टोल प्लाजा पर 1.24 लाख से अधिक लेनदेन दर्ज किए गए, जो इस योजना की लोकप्रियता को दर्शाता है.
क्या है फास्टैग वार्षिक पास?
₹3,000 का एकमुश्त भुगतान
पूरे भारत में 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग तक वैध
एक वर्ष की वैधता
बार-बार रिचार्ज की आवश्यकता नहीं
केवल गैर-व्यावसायिक (निजी) वाहनों के लिए
राजमार्गयात्रा ऐप या NHAI वेबसाइट से दो घंटे में सक्रिय.
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम
फास्टैग की पहुंच दर 98% से अधिक है और इसके 8 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं. यह वार्षिक पास सुविधा न केवल टोल भुगतान को आसान बनाएगी, बल्कि यात्रा को किफायती और निर्बाध भी बनाएगी.
FASTag Annual Pass: जानिए कैसे करें आवेदन, क्या हैं फायदे और नियम
₹3,000 में FASTag एन्युअल पास की बुकिंग शुरू: 200 ट्रिप्स तक टोल फ्री सफर
