Fact Check: व्हाट्सएप चैट पर सरकार की नजर, तीन रेड टिक होने पर होगी बड़ी कार्रवाई? जानें मैसेज का सच

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने मैसेज की पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. व्हाट्सएप पर लोगों की चैट पर नजर रखने के लिए सरकार की ओर से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 6:44 AM

सोशल मीडिया पर इस समय एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार व्हाट्सएप चैट पर नजर रखने और लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नया व्हाट्सएप गाइडलाइन जारी किया है.

वायरल मैसेज में क्या है दावा

सोशल मीडिया पर जो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने व्हाट्सएप को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. जिसके अनुसार दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप ने नया अपडेट किया है टेक्स्ट डिलीवरी ‘टिक’ फीचर को लेकर. वायरल मैसेज में लिखा गया है कि व्हाट्सएप में एक कलरलेस टिक का मतलब है कि एक मैसेज भेजा गया है और दो कलरलेस टिक का मतलब है कि उसे डिलीवर कर दिया गया है. जब कोई संदेश पढ़ा जाता है तो दो टिक नीले हो जाते हैं. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर शेयर किये गये मैसेज में 3 ब्लू टिक नजर आता है, तो सरकार ने आपके मैसेज को नोट किया है और आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. मैसेज में आगे दावा किया जा रहा है कि अगर दो ब्लू टिक के बाद एक रेड टिक होता है, तो सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. एक ब्लू और दो रेड टिक होने पर सरकार आपके डेटा की जांच कर रही है. मैसेज के आखिर में दावा किया जा रहा है कि अगर तीनों टिक रेड हो जायें, तो सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको अदालत से सम्मन जारी हो सकता है.

Also Read: Toll News: 12 घंटे में रिटर्न जर्नी पर नहीं देना होगा Toll Tax ? जानें वायरल मैसेज का सच

मैसेज असली है या नकली?

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने मैसेज की पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. व्हाट्सएप पर लोगों की चैट पर नजर रखने के लिए सरकार की ओर से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं आई है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज को शेयर किया और उसके फेक बताया.

Next Article

Exit mobile version