POCO M3 लॉन्च : 6000mAh की बैटरी के साथ आया यह बजट स्मार्टफोन, यहां जानें सारी खूबियां

Cheaper Affordable Smartphone: Xiaomi शाओमी के सब-ब्रांड POCO पोको ने अपना नया स्मार्टफोन POCO M3 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन POCO M2 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है, जिसमें मीडियाटेक चिपसेट के जगह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट देखने को मिलता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज में आयेगा. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर में आएगा. वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 169 डॉलर में आयेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2020 3:47 PM

Cheaper Affordable Smartphone: Xiaomi शाओमी के सब-ब्रांड POCO पोको ने अपना नया स्मार्टफोन POCO M3 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन POCO M2 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है, जिसमें मीडियाटेक चिपसेट के जगह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट देखने को मिलता है.

फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज में आयेगा. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (लगभग 11,042 रुपये) में आएगा. वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 169 डॉलर (लगभग 12,524 रुपये) में आयेगा.

POCO M3 स्मार्टफोन 27 नवंबर से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. POCO M3 स्मार्टफोन की भारत में कब लॉन्चिंग होगी. फिलहाल इसके बारे में कोई खुलासा नही किया गया है. यह हैंडसेट ब्लू, ब्लैक, येलो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

Also Read: Smartphone Under 5000 : सस्ते और टिकाऊ हैं ये स्मार्टफोन्स, मिलेंगे बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस

POCO M3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, POCO M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. फोन की डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आयेगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलेगा. POCO M3 स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI पर काम करेगा.

फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO M3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा. वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8MP का सपोर्ट मिलेगा.

फोन को 6,000mAh की बैटरी पावर देती है. फोन को 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा. POCO M3 स्मार्टफोन को OnePlus 8T Cyberpunk 2077 स्पेशल एडिशन की तरह डिजाइन किया गया है. फोन में ड्यूल टोन फिनिश और POCO ब्रांडिंग कैमरा के साथ आयेगा.

Also Read: Best Smartphones under 10000 : 10 हजार के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

Next Article

Exit mobile version