फोर्स मोटर्स ने Gurkha 5-Door के इंटीरियर का टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च

Force Gurkha 5-Door: फोर्स गुरखा 5-डोर में 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 90 पीएस का अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

By KumarVishwat Sen | April 20, 2024 10:00 AM

Force Gurkha 5-Door: फोर्स मोटर्स ने अपकमिंग गुरखा 5-डोर के इंटीरियर का टीजर जारी किया है. इससे पहले उसने 28 मार्च 2024 को इस ऑफ-रोड एसयूवी का पहला टीजर जारी किया था. फोर्स गुरखा 5-डोर का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार 5-डोर से है. भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस कार को मई 2024 या फिर जून 2024 में गुरखा 5-डोर को बाजार में लॉन्च कर सकती है.

फोर्स गुरखा 5-डोर का डिजाइन

फोर्स मोटर्स ने gurkha 5-door के इंटीरियर का टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च 5

फोर्स गुरखा 5-डोर के स्पाई शॉट्स को देखने के बाद पता चलता है कि कंपनी जिस प्रोडक्शन मॉडल की टेस्टिंग कर रही है, उसके डिजाइन में मौजूदा गुरखा 3-डोर एडिशन के मुकाबले काफी बदलाव किया गया है. इसके एक्सटीरियर में 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वॉयर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि, टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और लैडर के साथ ही इसके स्नोर्कल को गुरखा 3-डोर से लिया गया है.

फोर्स गुरखा 5-डोर का इंटीरियर

फोर्स मोटर्स ने gurkha 5-door के इंटीरियर का टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च 6

फोर्स गुरखा 5-डोर के इंटीरियर डिजाइन के टीजर के अनुसार, इसका केबिन गहरे भूरे रंग की थीम के साथ दिया गया है. गुरखा 5-डोर को लंबे व्हीलबेस वाली गोरखा को 3-रो लेआउट में पेश किया गया है, जिसमें दूसरे और तीसरे रो में बेंच और कैप्टन सीटें दी गई हैं. इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और 2-रो में रियर पावर विंडो और मल्टीपल वेंट के साथ मैनुअल एसी मिलने की उम्मीद है. इसके सुरक्षा जाल में डुअल एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर होना चाहिए.

फोर्स गुरखा 5-डोर का इंजन

फोर्स मोटर्स ने gurkha 5-door के इंटीरियर का टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च 7

फोर्स गुरखा 5-डोर में 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 90 पीएस का अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इसमें 4-व्हील-ड्राइव और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है.

फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत और मुकाबला

फोर्स मोटर्स ने gurkha 5-door के इंटीरियर का टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च 8

फोर्स गुरखा 5-डोर को बाजार में आने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये तक होने का अनुमान है. हालांकि, गुरखा 3-डोर की कीमत 15.10 लाख रुपये है. बाजार में आने के बाद इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार 5-डोर से है. इसके बाद इसका मारुति जिम्नी से भी टक्कर होगी.

पटना में 930 रुपये की ईएमआई पर हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

मात्र 1.72 लाख में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

Next Article

Exit mobile version