10 हजार के अंदर जानिये कौन सा फोन है बेस्ट, दाम कम फीचर्स ज्यादा

फोन खरीदते वक्त हम इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि हमें शानदार फीचर्स किफायती दाम में मिल जाये. हम अक्सर फोन खरीदने से पहले लंबी रिसर्च करते हैं. अब कंपनियां भी इस बात को अच्छी तरह समझती है कि ग्राहक फोन में कैसे फीचर्स चाहते हैं और उनका बजट क्या हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 5:30 PM

फोन खरीदते वक्त हम इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि हमें शानदार फीचर्स किफायती दाम में मिल जाये. हम अक्सर फोन खरीदने से पहले लंबी रिसर्च करते हैं. अब कंपनियां भी इस बात को अच्छी तरह समझती है कि ग्राहक फोन में कैसे फीचर्स चाहते हैं और उनका बजट क्या हो सकता है.

कंपनिया दस हजार के अंदर बेहतर फीचर वाले फोन लेकर आ रही है. ऐसे बाजार में अलग- अलग कंपनियों के ढेर सारे ऑप्शन है जिसमें 10 हजार में बेहतर फीचर्स और शानदार फोन मिल रहा है. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ फोन की जानकारी दे रहे हैं जो कम बजट में शानदार फीचर्स लेकर आते हैं.

1 Redmi 9 Prime- कीमत: 9,999 रुपये

रेडमी 9 प्राइम इस बजट में शानदार ऑप्शन है. इसमें 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. इस फोन को ज्यादा मजबूत बनाता है कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास. फोन इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें न्यूज पढ़ने और वीडियो देखने का अनुभव भी शानदार है. एंड्रॉयड 10 बेस्ड डार्क मोड फीचर आखों का ध्यान रखता है.

Also Read: खाना बनाते नजर आये राहुल गांधी, विलेज कुकिंग टीम के साथ बैठकर लिया भोजन का आनंद

रेडमी 9 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल AI फ्रंट कैमरा है. पावर देने के लिए रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

2 Infinix Hot 9- कीमत: 9,499 रुपये

Infinix Hot 9 भी एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. यह फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है. इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजोलूशन 1600 x 720 पिक्सल है. कंपनी का ये सस्ता फोन मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है.

इस फोन की सबसे खास बात इसके कम कीमत में क्वाड रियर कैमरा है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और लो लाइट सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Also Read: Gold Price Today : सोना खरीदने का शानदार मौका, Gold Sovereign Bond में निवेश के साथ मिलेंगे कई फायदे

3 Realme Narzo 20A- कीमत: 8,499 रुपये

रियलमी नार्ज़ो 20 में 6.5 इंच का मिनीड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी नार्ज़ो 20A एंड्रॉएड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है. रियलमी के इस फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में एचडी सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर देने के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है.

Next Article

Exit mobile version