अपना iPhone खुद ठीक कर पाएंगे आप, Apple ने शुरू किया सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम

Apple ने अपने प्रॉडक्ट यूजर्स के लिए सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम रोलआउट किया है. इसके तहत ग्राहक आसानी से ऐपल के ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे और अपने आईफोन या मैकबुक को खुद ही रिपेयर कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 1:33 PM

Apple ने अपने प्रॉडक्ट यूजर्स के लिए सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम रोलआउट किया है. इसके तहत ग्राहक आसानी से ऐपल के ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे और अपने आईफोन या मैकबुक को खुद ही रिपेयर कर सकेंगे.

ऐपल ने अपने यूजर्स को प्रॉडक्ट्स के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराने और स्पेयर पार्ट्स को लेकर पहली बार जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि उसके स्टोर की शुरुआत आईफोन 12 और आईफोन 13 की डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा को रिपेयर करने वाले 200 पार्ट्स और टूल के साथ होगी.

Also Read: iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के लिए आया iOS 15.1.1, कॉल ड्रॉप से मिलेगा छुटकारा

ऐपल के इस प्रोग्राम का फायदा मैक यूजर्स को भी मिलेगा. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स उसी कीमत पर मिलेंगे, जिस कीमत पर किसी मोबाइल रिपेयर स्टोर को मिलते हैं. खास बात यह है कि आप ऐपल के पुराने पार्ट्स को वापस करके कुछ डिस्काउंट भी ले सकते हैं.

ऐपल का यह प्रोग्राम आनेवाले साल में शुरू होगा. कुछ साल पहले ऐपल ने ऐसा ही प्रोग्राम शुरू किया था, जिसके तहत मोबाइल रिपेयर दुकान वाले ऐपल के स्पेयर पार्ट्स खरीद सकते थे. तब ऐपल ने बताया था कि इस प्रोग्राम से 2,800 मोबाइल रिपेयर दुकानवाले और 5000 ऑथराइज्ड रिपेयर सेंटर जुड़े थे.

Also Read: iPhone 13 पर ऐसी डील मिस नहीं कर पाएंगे आप, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

Next Article

Exit mobile version