Redmi Note 7 लॉन्च, 48MP रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की खूबियां और कीमत जानें

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला Redmi Note 7 लॉन्च कर दिया है. शाओमी ने नये सब-ब्रांड रेडमी के तहत यह फोन लॉन्च किया है. नये रेडमी सीरीज की शुरुआत Redmi Note 7 स्मार्टफोन से हुई है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग चीन में हुई है. Redmi Note 7 की खूबियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2019 10:48 PM

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला Redmi Note 7 लॉन्च कर दिया है. शाओमी ने नये सब-ब्रांड रेडमी के तहत यह फोन लॉन्च किया है. नये रेडमी सीरीज की शुरुआत Redmi Note 7 स्मार्टफोन से हुई है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग चीन में हुई है.

Redmi Note 7 की खूबियों की बात करें, तो इस हैंडसेट में 6.3 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है.

Xiaomi के इस नये स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, फोन का अगला हिस्सा 13 मेगापिक्सलके सेल्फी कैमरा से लैस है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर और पोट्रैट मोड भी दिया गया है.

इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है,जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है. इस हैंडसेट में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन, क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है. फोन के बैक में ग्लास डिजाइन है.

Redmi Note 7 तीन रैम ऑप्शंस – 3GB, 4GB और 6GB में पेश किया गया है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शंस 32GB और 64GB का है.

3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत 1199 युआनऔर 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत 1399 युआन है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version