Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, आइफोन X जैसे नॉच डिस्प्ले के अलावा ये हैं खूबियां

नयी दिल्ली : नोकिया ब्रांड के स्वामित्व वाली एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को लाॅन्च किया. नोकिया के इन दोनों नये स्मार्टफोन्स आईफोन X की तरह डिस्प्ले नॉच से लैस हैं. Nokia के दोनों नये स्मार्टफोन्स में नैनो पेंटिंग टेक्नोलॉजी और रियर ग्लॉस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 5:16 PM

नयी दिल्ली : नोकिया ब्रांड के स्वामित्व वाली एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को लाॅन्च किया.

नोकिया के इन दोनों नये स्मार्टफोन्स आईफोन X की तरह डिस्प्ले नॉच से लैस हैं. Nokia के दोनों नये स्मार्टफोन्स में नैनो पेंटिंग टेक्नोलॉजी और रियर ग्लॉस फिनिश जैसे फीचर्स दिये गये हैं.

यहां यह जानना गौरतलब है कि चीनी मार्केट में बीते महीने Nokia X5 को लॉन्च किया गया था. नोकिया 5.1 प्लस इसी हैंडसेट का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है और भारत ग्लोबल वेरिएंट पाने वाला पहला मार्केट है. वहीं, Nokia 6.1 Plus हॉन्गकॉन्ग में लांच हुए Nokia X6 का ग्लोबल वर्जन है.

Nokia 6.1 Plus की तरह Nokia 5.1 Plus फोन भी दो रियर कैमरे और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने से Nokia 5.1 Plus को नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहने की गारंटी है.

एचएमडी ग्लोबल के इंडिया प्रमुख अजय मेहरा ने जानकारी दी कि नोकिया 5.1 प्लस को सितंबर महीने में भारत में उपलब्ध कराया जाएगा. कीमत का खुलासा इस दौरान ही किया जाएगा.

वैसे, ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 199 यूरो है. इतना तय है कि यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिकेगा. इसके अलावा, नोकिया की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा.

वहीं, Nokia 6.1 Plus को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. इसके अलावा, यह नोकिया के अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. बिक्री 30 अगस्त से होगी और इसकी कीमत 15,999 रुपये है. Nokia के इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग नोकिया वेबसाइट पर शुरू हो गयी है.

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.86 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1520 पिक्सल
  • प्रोसेसर – 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
  • रैम – 3 जीबी
  • स्टोरेज – 32 जीबी
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • बैटरी क्षमता – 3060 एमएएच
  • डाइमेंशन – 149.51×71.98×8.096 मिलीमीटर

Nokia 6.1 Plus के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.80 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2280 पिक्सल
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर
  • फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- 16 मेगापिक्सल
  • रैम – 4 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • बैटरी क्षमता – 3060 एमएएच
  • डाइमेंशन – 147.2×70.98×7.99 मिलीमीटर

Next Article

Exit mobile version