17 लोगों के बैठने वाली ये गाड़ी बन जाएगी पिकनिक और शादी की जान, कीमत और फीचर्स देख हो जाएंगे फैन
अगर आपका परिवार बड़ा है और इस वेडिंग सीजन और न्यू ईयर के लिए एक बढ़िया गाड़ी की तलाश में हैं, तो Force Urbania आपके लिए परफेक्ट है. इसमें 17 आरामदायक सीटें हैं, जिससे पूरा परिवार एक साथ बैठकर आराम से सफर कर सकता है. आइए जानते हैं इस गाड़ी के खास फीचर्स और इसकी कीमत.
Force Urbania: करीब 1 महीने के बाद नया साल आ जाएगा और न्यू ईयर पर कई लोग परिवार या दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप या पिकनिक की प्लानिंग करते हैं. लेकिन कई बार बड़ी फैमिली होने की वजह से ये प्लान बस सपना ही रह जाता है. अगर कहीं निकल भी जाते हैं तो अलग-अलग गाड़ियों में जाना पड़ता है, जिससे मजा अधूरा रह जाता है और खर्चा भी बढ़ जाता है.
ऐसे में अगर आप भी इसी परेशानी का सामना करते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताएंगे, जो इस समस्या का आसान हल है. इस गाड़ी में आप अपनी पूरी फैमिली के साथ आराम से सफर कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Force Urbania की. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Force Urbania Seating Capacity
यह बड़ा यूटिलिटी व्हीकल तीन वेरिएंट्स में आता है. शॉर्ट व्हीलबेस, मीडियम व्हीलबेस और लॉन्ग व्हीलबेस. शॉर्ट व्हीलबेस का व्हीलबेस 3350 mm है और इसमें ड्राइवर को छोड़कर 10 लोग बैठ सकते हैं. मीडियम व्हीलबेस वैन का व्हीलबेस 3615 mm है और इसमें ड्राइवर को छोड़कर 13 लोग सफर कर सकते हैं. तीसरे वेरिएंट का व्हीलबेस सबसे लंबा, 4400 mm है और इसमें ड्राइवर को छोड़कर अधिकतम 17 लोग बैठ सकते हैं.
Force Urbania Engine
इंजन की बात करें तो Urbania में Mercedes से ली गई 2.6L CR ED TCIC डीजल इंजन लगी है, जो 115 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देती है.
Force Urbania Safety Features
फोर्स अर्बानिया में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें डुअल एयरबैग और कोलैप्सिबल स्टीयरिंग के साथ-साथ एडवांस ESP, ABS और EBD जैसे फीचर्स हैं. हिल होल्ड सेफ्टी और व्हीकल ट्रांसपोंडर-बेस्ड इंजन इममोबिलाइजर भी है. ये वैन रोलओवर प्रोटेक्शन के साथ आती है और इसका फ्रंट बम्पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि अगर किसी हादसे में पैदल यात्री को चोट लगे, तो कम से कम लगे. फोर्स अर्बानिया में रिवर्स पार्किंग के लिए कैमरा और अल्ट्रासोनिक सेंसर्स का सिस्टम भी है.
Force Urbania Interior
इंटीरियर की बात करें तो Urbania अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया केबिन स्पेस देती है, साथ ही इसमें नॉइज, वाइब्रेशन और रफनेस बहुत कम है. वैन में हर सीट के लिए अलग AC वेंट, रीडिंग लैंप और USB पोर्ट दिए गए हैं. सीट्स रीक्लाइन की जा सकती हैं और आरामदायक हैं, साथ ही बैठने और खड़े होने के लिए पर्याप्त ऊंचाई और चौड़ाई भी है.
Force Urbania Price
- छोटा व्हीलबेस 10-सीटर – रु. 29.01 लाख
- मीडियम व्हीलबेस 13-सीटर – रु. 29.11 लाख
- लंबा व्हीलबेस 17-सीटर – रु. 31.68 लाख
यह भी पढ़ें: ठंड बढ़ते ही डीजल कार को क्यों चाहिए Extra Care? गाड़ी को फिट रखने के लिए इन 5 बातों को बिल्कुल न भूलें
