Samsung Galaxy S8 Active : शानदार फीचर्स से लैस है यह सबसे दमदार फोन…! जानें कीमत

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित हैंडसेट गैलेक्सी एस 8 एक्टिव लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है.... 30 महीनों की कीमत 28.34 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1800 रुपये) प्रति माह कीकीमत हिसाब पर AT&T नेक्स्ट से प्री-बुक किया जा सकता है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:46 PM

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित हैंडसेट गैलेक्सी एस 8 एक्टिव लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है.

30 महीनों की कीमत 28.34 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1800 रुपये) प्रति माह कीकीमत हिसाब पर AT&T नेक्स्ट से प्री-बुक किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 11 अगस्त से मिलेगा.

इस स्मार्टफोन की कीमत 849.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 54,100 रुपये) के लगभग होगी. ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध Samsung Galaxy S8 Active मिलिट्री स्टार की सुरक्षा के चलते चर्चा में है.

इसका भरोसेमंद और मजबूत होना ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इससे फोन को मुश्किल परिस्थितियों में भी इस्तेमाल करना आसान रहता है.

Samsung Galaxy S8 Active के खास फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.80 इंच
  • प्रोसेसर : 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल
  • रिजॉल्यूशन : 1440×2560 पिक्सल
  • रैम : 4 जीबी
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.0
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी क्षमता : 4000 एमएएच

दमदार हैंडसेट

  • Samsung Galaxy S8 Active में शैटरप्रूफ डिस्प्ले है, जिससे फोन को 5 फीट की ऊंचाई से समतल जमीन से गिराने पर कोई नुकसान नहीं होगा.
  • यह फोन डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट है. इसमें एक मेटल फ्रेम बंपर है, जिसे फोन को गिरने, रगड़ने और खरोंच लगने से भी नुकसान नहीं होगा.
  • फोन का रियर कवर भी रग्ड है, जिस पर एक सिक्योर ग्रिप के साथ टफ टेक्स्चर दिया गया है.
  • इस स्मार्टफोन को 30 मिनट के लिए 5 फीट गहरे पानी में रहने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा.
  • इस हैंडसेटको मिलिट्री स्पेसिफिकेशन (MIL-STD-810G) मिला हुआ है यानी फोन को 21 चुनिंदा परिस्थितियां पर टेस्ट किया गया, जिनमें एक्स्ट्रीम तापमान, डस्ट, शॉक/वाइब्रेशन और लो प्रेशर/हाई अल्टीट्यूड शामिल है.