मानसून की दस्तक के बीच ये है ट्विटर का तोहफा

देश में मानसून के दस्तक देने के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी जारी की है. यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव है और 31 अगस्त तक सक्रिय रहेगी. ... ट्विटर इंडिया के मनोरंजन और टीवी पार्टनरशिप के प्रमुख, विरल जानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 11:23 AM
देश में मानसून के दस्तक देने के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी जारी की है. यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव है और 31 अगस्त तक सक्रिय रहेगी.

ट्विटर इंडिया के मनोरंजन और टीवी पार्टनरशिप के प्रमुख, विरल जानी ने कहा, ‘हम प्रसिद्ध भारतीय मानसून के दौरान देश की उदारता का जश्न मनाना चाहते हैं और इसके लिए ट्विटर इमोजी से अच्छा तरीका और क्या हो सकता हैं, जो लोगों को अपने अनुभव और बातचीत साझा करने के लिए प्रेरित करेगा.’

नीले रंग का छाता दिखायी देगा : उन्होंने कहा कि जब यूजर्स देश के अलग-अलग हिस्सों के मानसून को हैशटैग करके ट्वीट का उपयोग करेंगे, तब एक चमकीला नीले रंग का छाता हैशटैग के बाद दिखाई देगा. इससे पहले भी, ट्विटर भारत की स्थानीय संस्कृति जैसे कि दिवाली, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और अंबेडकर जयंती को मानने के लिए इस प्रकार के इमोजी जारी कर चुका है. हालांकि, यह मौसम पर आधारित पहला इमोजी है, जिसे ट्विटर ने भारत में लॉन्च किया है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं और हैशटैग के साथ इसका खुल कर प्रयोग भी कर रहे हैं.