जबरदस्त स्टाइल और हाई-टेक फीचर्स के साथ लौटी 2026 Kia Seltos, Tata Sierra को दे रही सीधी टक्कर

Kia India ने भारतीय मार्केट के लिए नई जनरेशन 2026 Kia Seltos को पेश कर दिया है. हालांकि, इस नये मॉडल की कीमत का ऐलान कंपनी 2 जनवरी को करेगी, जबकि बुकिंग आज 11 दिसंबर से ही शुरू हो रही है. ग्राहक इस मॉडल को 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

By Shivani Shah | December 11, 2025 9:29 AM

Kia India ने भारतीय मार्केट के लिए नई जेनरेशन 2026 Kia Seltos को पेश कर दिया है. इस बार कंपनी ने अपने SUV में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न एक्सपीरियंस दे रहा है. वहीं, नई जेनरेशन Kia Seltos का सीधा मुकाबला Tata Sierra और Hyundai Creta जैसे गाड़ियों से होने वाला है. ऐसे में कंपनी ने नये Seltos में कई फीचर्स और अपडेट्स दिए हैं, ताकि यह अपने मुकाबले में मजबूती से टिक सके. वहीं, इस नये मॉडल की कीमत का ऐलान कंपनी 2 जनवरी को करने वाली है, जबकि बुकिंग आज 11 दिसंबर से ही शुरू हो रही है. ग्राहक इस मॉडल को 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस मॉडल के डिजाइन से लेकर फीचर्स के बारे में.

2026 Kia Seltos डिजाइन

2026 Kia Seltos को बिल्कुल नये डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें टाइगर-नोज ग्रिल दी गई है, जिसके साथ वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट्स इसे और अट्रैक्टिव बनाते हैं. इसके स्टांस भी पहले से ज्यादा Upright और दमदार दिख रहे हैं. SUV में नये 18-इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं. साथ ही पीछे की ओर अपडेटेड टेलगेट डिजाइन दिया गया है, जिसमें नए कनेक्टेड टेल लाइट्स शामिल हैं. फ्रंट और रियर दोनों जगह नये बंपर लगाए गए हैं और गनमेटल फिनिश वाले स्किड प्लेट्स इसे और ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देते हैं. इसके अलावा नई Seltos में स्मूथ बॉडी पैनल दिए गए हैं. इसमें फ्लैट रूफलाइन, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना दिया गया है. SUV की शोल्डर लाइन और विंडो लाइन को भी थोड़ा बदला गया है, ताकि इसे एक नया स्टाइलिश लुक मिल सके. यह कार अब 10 बॉडी कलर ऑप्शंस में आती है, जिनमें Morning Haze और Magma Red दो नये कलर शामिल हैं.

2026 Kia Seltos: डाइमेंशन्स

ब्रांड के K3 प्लेटफॉर्म पर बनी इस नई जनरेशन Seltos के साइज में बदलाव किए गए हैं. अब यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी SUV बताई जा रही है. इसकी लंबाई 4,460 mm, चौड़ाई 1,830 mm और ऊंचाई 1,635 mm है. वहीं, इसका व्हीलबेस 80 mm से बढ़कर अब 2,690 mm हो गया है.

2026 Kia Seltos: इंटीरियर

नई Seltos का केबिन पहले से काफी अपडेटेड और प्रीमियम हो गया है. इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट, डुअल-टोन फिनिश और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर ब्रांड का ऑफसेट लोगो है. सबसे खास है इसका 30-इंच का इंटीग्रेटेड डुअल-स्क्रीन सेटअप, जो एक सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले की तरह दिखता है. इसके साथ कुछ फिजिकल बटन और रोटरी कंट्रोल भी दिए गए हैं, ताकि फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सके.

2026 Kia Seltos: फीचर्स

इस बार Seltos को फीचर्स से पूरी तरह लोड किया गया है. इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, मेमोरी फंक्शन वाले ORVM, 8-स्पीकर Bose सिस्टम, एम्बियंट लाइटिंग, रियर रिक्लाइनिंग सीट्स और स्मार्ट की अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ESP, हिल-स्टार्ट असिस्ट, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, OTA अपडेट्स के साथ रिमोट कंट्रोल और Level 2 ADAS फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल आदि मिलते हैं. इसमें Snow, Mud और Sand जैसे ट्रैक्शन मोड्स भी दिए गए हैं.

2026 Kia Seltos: पावरट्रेन

नई Seltos में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 hp, 144 Nm), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 hp, 253 Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 hp, 250 Nm) शामिल हैं. गियरबॉक्स ऑप्शंस में MT, iVT, DCT और AT दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 7XO: XUV 700 का नया रूप, 5 जनवरी 2026 को होगा जबरदस्त धमाका

यह भी पढ़ें: Tesla ने उतारा सस्ता Model 3, मस्क ने BYD को टक्कर देने के लिए चली बड़ी चाल