ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स

Winter Car Care Tips: सर्दियों के मौसम का असर गाड़ी की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. ठंड में बैटरी के कमजोर होने से लेकर टायर की ग्रिप कम होना, शीशों पर धुंध जमना और इंजन को सही से गर्म होने में समय लगने जैसे समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में अगर समय रहते सही देखभाल न की जाए तो परेशानी और खर्च दोनों बढ़ सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए विंटर कार केयर टिप्स.

By Shivani Shah | December 8, 2025 1:51 PM

Winter Car Care Tips: गर्मी और बरसात में कार की देखभाल करनी जितनी जरूरी होती है, उतनी ही सर्दियों में भी. क्योंकि, ठंड के मौसम का असर सीधे बैटरी, टायर, फ्लुइड्स और इंजन के परफॉर्मेंस पर पड़ता है. फिर चाहे कार पेट्रोल वाली हो, डीजल वाली, हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक हो, सही विंटर केयर से न सिर्फ आप अपनी कार की सेफ्टी बढ़ा सकते हैं, बल्कि गाड़ी की लाइफ भी लंबी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. ऐसे में थोड़ी सी सावधानी से आप सर्दियों में आने वाली बड़ी परेशानियों से बच सकते हैं. यहां आपके लिए हम कुछ विंटर केयर टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप घर पर ही अपनी कार की देखभाल कर सकते हैं.

सर्दियों में बैटरी का रखें खास ख्याल

ठंड के मौसम में कार की बैटरी जल्दी कमजोर पड़ जाती है, क्योंकि कम तापमान में उसके अंदर होने वाले केमिकल प्रोसेस स्लो हो जाते हैं. इसलिए सर्दी शुरू होने से पहले अपनी 12V बैटरी (lead-acid) की जांच जरूर करवा लें. अगर बैटरी कमजोर लगे तो समय रहते इसे बदलवा दें. साथ ही बैटरी के टर्मिनल क्लीन, टाइट और रस्ट फ्री रखें, ताकि स्टार्ट करने में कोई दिक्कत न आए. अगर कार लंबे समय तक खड़ी रहती है, तो ट्रिकल चार्जर का इस्तेमाल करें, ताकि बैटरी डिस्चार्ज न हो. जहां संभव हो, कार को इनडोर या अंडरग्राउंड पार्किंग में रखें.

इसके अलावा, पेट्रोल और हाइब्रिड कार यूजर्स हफ्ते में कम से कम एक बार लंबी ड्राइव करें, ताकि बैटरी चार्ज बनी रहे. ठंडी सुबह कार स्टार्ट करते समय हीटेड सीट, रेडियो और ज्यादा लाइट्स एक साथ इस्तेमाल न करें. वहीं, दूसरी ओर ठंड में EV की रेंज 10–20% तक कम हो सकती है. ऐसे में कार को चार्जिंग पर लगे हुए ही प्री-हीट करें और बैटरी चार्ज 20% से नीचे न गिरने दें, ताकि डीप डिस्चार्ज से नुकसान न हो.

टायर की भी देखभाल जरूरी

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बर्फ पड़ती है, तो टायर बिल्कुल अच्छी हालत में होने चाहिए. 7 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में विंटर टायर का इस्तेमाल करें, क्योंकि उनकी ग्रिप ज्यादा बेहतर होती है. सभी टायर्स (स्पेयर टायर सहित) की ट्रेड डेप्थ जरूर चेक करें. अगर ट्रेड 2mm से कम हो तो टायर बदलवा लें. ध्यान रखें कि, ठंड के कारण टायर की हवा कम हो जाती है, इसलिए रेगुलर टायर प्रेशर चेक करते रहें. हमेशा गाड़ी की कंपनी द्वारा बताए गए प्रेशर तक ही हवा भरवाएं, जो कार के दरवाजे पर लिखी होती है, न कि टायर पर लिखे मैक्स प्रेशर तक.

इंजन ऑयल, कूलेंट और अन्य फ्लुइड्स भी करें चेक

सर्दियों में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे गाड़ी स्टार्ट होने में देर लगती है. ऐसे में मैनुअल में बताए गए विंटर ग्रेड ऑयल का इस्तेमाल करें. अगर ऑयल ज्यादा काला, गंदा या किरकिरा लगे तो तुरंत बदलवा लें. कूलेंट और एंटीफ्रीज का सही कॉम्बिनेशन इंजन को जमने से बचाता है. इससे गाड़ी आसानी से स्टार्ट होती है और इंजन को जंग व ओवरहीटिंग से भी बचाव मिलता है.

गियर ऑयल और ब्रेक फ्लुइड भी जरूर चेक करवाएं, क्योंकि इनमें मौजूद नमी ठंड में जम सकती है. डीजल गाड़ियों में भी जमने की समस्या हो सकती है, इसलिए जरूरत होने पर एंटी-जेल एडिटिव डालें, वहीं पेट्रोल गाड़ियों में टैंक को आधा से ज्यादा भरा रखें. ब्रेक फ्लूइड में मौजूद नमी ठंड में जम सकती है, जिससे ब्रेक की पकड़ कमजोर हो जाती है. इसलिए ब्रेक फ्लूइड का लेवल और उसकी क्लैरिटी जरूर चेक करें. अगर फ्लूइड पुराना है या उसमें ज्यादा नमी है, तो फिर नया भरवाएं.

वाइपर, हीटर और डिफॉगर की सही जांच जरूरी

पुराने या फटे हुए वाइपर ब्लेड तुरंत बदल दें. ठंड में वाइपर का रबर सख्त हो जाता है, जिससे शीशे पर सही से पानी साफ नहीं होता और धारियां पड़ने लगती हैं. इसके अलावा यह जरूर चेक करें कि वॉशर फ्लूइड की नोजल जमी हुई या ब्लॉक न हो, ताकि जरूरत के समय शीशा ठीक से साफ हो सके.

कार के बाहरी हिस्से को दें खास सुरक्षा

सर्दियों में जंग लगने का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में टाइम-टू-टाइम कार के नीचे और बॉडी को चेक करते रहें. साथ ही डोर लॉक, हिंग और रबर सील पर सिलिकॉन स्प्रे या ग्रीस लगाएं, ताकि वे जम न जाएं.

इमरजेंसी किट हमेशा रखें तैयार

सर्दियों में बर्फबारी वाले इलाकों में रोड पर फंसने की स्थिति में इमरजेंसी किट बहुत काम आती है. इसमें जंपर केबल, टो-रोप, टॉर्च, पावर बैंक, फर्स्ट एड बॉक्स, अतिरिक्त पानी, खाने का सामान, कंबल, गर्म कपड़े, ग्लव्स और टोपी जरूर रखें. यह छोटी-छोटी चीजें मुश्किल वक्त में आपकी जान बचा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: महंगे डिटेलिंग पर नहीं करना होगा पैसा खर्च, बस अपना लें ये तरीके और घर पर ही चमक जाएगा कार का केबिन

यह भी पढ़ें: सर्विस सेंटर में नहीं खर्च करने होंगे पैसे, घर पर ही इन सस्ते तरीकों से ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट