11 जुलाई तक पूरे देश में सक्रिय हो जायेगा मानसून, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र

भारत मौसम विभाग ने पहले ही मानसून को लेकर यह जानकारी दी थी कि 10-11 जुलाई तक मानसून देश के सभी इलाकों तक पहुंच जायेगा. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और जिसकी वजह से संपूर्ण उत्तर भारत में मानसून की बारिश होगी. मौसम विभाग ने कई ट्‌वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 10:10 PM

भारत मौसम विभाग ने पहले ही मानसून को लेकर यह जानकारी दी थी कि 10-11 जुलाई तक मानसून देश के सभी इलाकों तक पहुंच जायेगा. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और जिसकी वजह से संपूर्ण उत्तर भारत में मानसून की बारिश होगी. मौसम विभाग ने कई ट्‌वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.

आज मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को मूसलाधार बारिश होगी. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी बताया कि है कि उत्तर भारत में बारिश के बावजूद गरमी रहेगी और लोगों को उमस से निजात नहीं मिलेगी. हालांकि अभी तक दिल्लीवासियों को मानसून की बारिश का आनंद नहीं मिल पाया है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जल्द यहां के लोग मानसून की बारिश का अनुभव करेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों की अवधि में हल्की से मध्यम तीव्रता की वर्षा तोशम (हरियाणा) मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) भद्रा (राजस्थान) व आसपास के क्षेत्रों में होगी. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश होगी. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, अनुमान है कि तटीय इलाकों में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश होगी.

Also Read: यूपी को दहलाने की थी साजिश, दो आतंकी गिरफ्तार, एटीएस की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस भी करेगी पूछताछ

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version