Happy New Year 2022: नये साल के पहले दिन Google लाया खास Doodle

Google Doodle को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. New Year 2022 के स्वागत में गूगल ने एक फेस्टिव डूडल बनाया है. इसमें कैंडी, कंफेट्टी और जैकलाइट शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 10:06 AM

Google Doodle Today: Google हर खास मौके को Doodle के जरिये बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है. ऐसे में नये साल के मौके पर भला कैसे पीछे रहता. New Year के पहले दिन, यानी 1 जनवरी 2022 को गूगल ने खास डूडल बनाकर अपने यूजर्स को खास अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year 2022) का संदेश दिया है.

Google Doodle को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आखिर हो भी क्यों नहीं, यह नये साल का पहला गूगल जो है. नया साल 2022 के स्वागत में गूगल ने एक फेस्टिव डूडल बनाया है. इसमें कैंडी, कंफेट्टी और जैकलाइट शामिल किया गया है. शनिवार को 12 बजते ही डूडल दुनियाभर में Google के होमपेज पर लाइव हो गया, जो साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 (1st January 2022) को दर्शाता है.

Also Read: Happy New Year: नये साल के जश्न में Google भी डूबा, New Year Eve पर लाया खास Doodle

Google ने इससे पहले New Year Eve 2021 यानी 31 दिसंबर 2021 को अपने हॉलीडे डूडल को एक विशाल कैंडी के साथ दिखाया, जिसका टाइटल 2021 रखा. यह कैंडी नये साल 2022 में स्वागत के लिए 31 दिसंबर की आधी रात को 12 बजते ही पॉप हो गई. डूडल में जैकलाइट्स के साथ रंगीन ढंग से सजाये जाने के लिए Google शब्‍द के बाकी लेटर भी सजावट में जुड़े हैं. इसके साथ ही, डूडल के जश्न के मूड में दिखने के लिए नये साल की कंफेट्टी भी नजर आ रही है.

Also Read: WhatsApp, FB Status के लिए खास हैं ये Happy New Year Wishes, आप भी करें Try
Also Read: Happy New Year के नये और ट्रेंडिंग WhatsApp स्टिकर्स ऐसे करें डाउनलोड
Also Read: WhatsApp पर 250 लोगों को एक साथ भेजें Happy New Year 2022 का मैसेज, ग्रुप बनाने का भी झंझट नहीं

Next Article

Exit mobile version