JioPhone Next: जियो के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में मिलेंगे महंगे फोन वाले ये फीचर्स

Cheaper Affordable Smartphone Under 7000, JioPhone Next Price, Specs, Sale : रिलायंस जियो इस दिवाली पर सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट उपलब्ध करानेवाली है. ग्राहक दिवाली के दिन से 1,999 रुपये की डाउनपमेंट पर इस फोन को खरीद सकेंगे. शेष राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 10:44 AM

Cheaper Affordable Smartphone Under 7000, JioPhone Next Price, Specs, Sale : रिलायंस जियो इस दिवाली पर अपना सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट उपलब्ध कराने वाली है. ग्राहक दिवाली के दिन से महज 1,999 रुपये की डाउनपमेंट पर इस फोन को खरीद सकेंगे. शेष राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा.

Jio Phone Next की वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है. इस फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसमें हॉटस्पॉट की भी सुविधा मिलेगी. आइए जानें जियो फोन नेक्स्ट के टॉप फीचर्स के बारे में-

Also Read: JioPhone Next के बारे में ये अंदर की बातें जानते हैं आप?
JioPhone Next के टॉप फीचर्स

32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज : एंट्री लेवल फोन्स 8 जीबी या 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं, लेकिन जियो फोन नेक्स्ट में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी.

गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन : जियोफोन नेक्स्ट गोरिल्ला ग्लास 3 की स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है. अभी इतनी कीमत में जितने भी फोन मिल रहे हैं, उनमें यह सुविधा नहीं मिलती है.

Also Read: JioPhone Next: दिवाली से मिलेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 1999 में फोन के साथ कॉलिंग और डेटा फ्री

नया ऑपरेटिंग सिस्टम : जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आयेगा. इसे जियो और गूगल की टीम ने मिलकर तैयार किया है. इस सेगमेंट के फोन में एंड्रॉयड गो-एडिशन मिलता है.

अनुवाद करने की सहूलियत : जियो फोन नेक्स्ट में कंटेंट को यूजर अपनी पसंदीदा भाषा में अनुवाद कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड की भी सपोर्ट मिलेगी.

Also Read: Jio, Airtel और Vi के ग्राहक महंगे रीचार्ज के लिए हो जाएं तैयार, पढ़ें पूरी खबर

512 जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी : इस कीमत में आमतौर पर 32 जीबी की एक्सपैंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, लेकिन जियोफोन नेक्स्ट 512 जीबी की एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिलेगी.

Also Read: 6000mAh बैटरी के साथ आया Nokia का बजट स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer

Next Article

Exit mobile version