पीके का ”बात बिहार की” अभियान शुरू

पटना : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ‘बात बिहार की’ अभियान की शुरुआत गुरुवार सुबह हो गयी. प्रशांत किशोर की टीम ने दावा किया कि पहले ही दिन करीब ढाई लाख सदस्य इससे जुड़ गये. अभियान से जुड़ने के लिए उन्होंने एक मोबाइल नंबर 6900 869008 जारी किया है, जिस पर मिस कॉल देकर लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 8:06 AM
पटना : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ‘बात बिहार की’ अभियान की शुरुआत गुरुवार सुबह हो गयी. प्रशांत किशोर की टीम ने दावा किया कि पहले ही दिन करीब ढाई लाख सदस्य इससे जुड़ गये.
अभियान से जुड़ने के लिए उन्होंने एक मोबाइल नंबर 6900 869008 जारी किया है, जिस पर मिस कॉल देकर लोग इससे जुड़ रहे हैं. प्रशांत किशोर ने 18 फरवरी को पटना में कहा था कि भविष्य में बिहार के विकास के लिए अपने साथ बिहार के युवाओं को जोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि यह अभियान 10 वर्षों में बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों कीपंक्ति में खड़ा करने की एक पहल है. इसका उद्देश्य ऐसा करने की सोच रखने वालों को जोड़ना है.