RRB NTPC Exam: आरआरबी ने एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा को लेकर मांगे सुझाव, देखें डायरेक्ट rrbcdg.gov.in
RRB NTPC Exam: रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी-1 की परीक्षा से जुड़े प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाई है. आरआरबी ने नोटिस जारी कर आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी-1 से जुड़ी दिक्कतों को लेकर अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे हैं.
RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्रों का विरोध के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के दूसरे चरण सीबीटी और स्तर एक के प्रथम चरण सीबीटी को स्थगित कर दी है. रेलवे ने प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाई है. आरआरबी ने नोटिस जारी कर आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी-1 से जुड़ी दिक्कतों को लेकर अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे हैं.
आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी-1 के अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी लिंक पर अपनी आपत्ति/सुझाव दर्ज करा सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, आपत्ति/सुझाव दर्ज कराने के लिए 28-01-2022 को सुबह 10 बजे से 16 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है.
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि स्नातक और 10+2 स्तर के पदों के लिए भर्ती का एकीकरण समय, ऊर्जा और ऊर्जा बचाने के लिए किया गया है, यह प्रयास कोविड 19 महामारी के दौरान उपयोगी साबित हुआ है. साथ ही, कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 (सीबीटी 1) के मानकों को 10+2 स्तर का रखा गया है ताकि 10+2 स्तर के छात्रों को नुकसान न हो और यह केवल सीबीटी 2 में है कि मानक अलग-अलग स्तरों पर होंगे.
रेलवे ने कही ये बातइस बीच, रेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, “भर्ती प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आयोजित 2-चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पर उठाए गए सवालों पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं के जवाब में, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यदि संख्या अधिसूचना के खिलाफ आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या एक करोड़ से अधिक हैं. ये परीक्षा दो चरणों में जाती है, जिसमें पहले चरण का उपयोग दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए किया जाता है और दूसरे चरण के सीबीटी को सीमित उम्मीदवारों के साथ आयोजित किया जाता है, ताकि व्यापक सामान्यीकरण (normalisation) न हो और अंतिम योग्यता अधिक न्यायसंगत और निष्पक्ष हो.”
“द्वितीय चरण सीबीटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या पर चिंताओं के संबंध में, रेलवे ने कहा है कि केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) 01/2019 के लिए, पहले चरण सीबीटी को स्नातक और 10 + 2 पास उम्मीदवारों के लिए सामान्य बना दिया गया है, यह सीईएन में निर्धारित किया गया है कि अधिसूचित रिक्तियों के 20 गुना उम्मीदवारों को द्वितीय चरण सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा ताकि पर्याप्त उम्मीदवारों को प्रथम चरण सीबीटी के माध्यम से स्क्रीनिंग के बाद द्वितीय चरण सीबीटी में उपस्थित होने का अवसर दिया जा सके.
