Giridih News : पीटीएम में उठा स्कूली बच्चों के मोबाइल प्रयोग पर रोक का मुद्दा

Giridih News : बच्चों को मोबाइल देते हैं, तो निगरानी रखें माता-पिता

By MANOJ KUMAR | December 20, 2025 12:37 AM

Giridih News : झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड अंतर्गत तारा पंचायत के उमवि मुरखारी में शिक्षकों व अभिभावकों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को मुखिया पति लक्ष्मण महतो की उपस्थिति में की गई. ऐसी बैठक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर तीन माह पर की जाती है. बैठक की चर्चा का मुख्य बिंदु विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति रहा. इसमें छात्रों को लर्निंग गैप में पाटने, प्रोजेक्ट रुल परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन को देखने, शिक्षा में माता पिता की भागीदारी रहने, बच्चे के व्यवहार व अनुशासन को देखने, एफएलएन के कार्यान्वयन में माता पिता की सहभागिता रहने जैसे व्यवहारिक विषयों की जानकारी दी गई. इस दौरान मोबाइल एवं सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग पर प्रधानाध्यापक अरविंद राय ने कहा कि आज के दौर में बहुत सारे बच्चे पढ़ाई के लिए मोबाइल का प्रयोग करते हैं. इसमें माता पिता को निगरानी करनी चाहिए कि उनका बच्चा मोबाइल को गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. कहा कि मोबाइल में गेम के खेल से भी बच्चों को काफी नुकसान होता है. समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह किस स्थिति में पहुंचेगा, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. कहा कि आज ऑस्ट्रेलिया में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के मोबाइल के फेस बुक व इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. वही नियम सभी जगह लागू होना चाहिए. कहा कि अभिभावक अपने बेटे-बेटी की हर तरह से निगरानी करें, तभी वह लायक बन सकता है. बैठक में शिक्षक दिलीप कुमार, कृष्णमूर्ति गिरि, दिनेश पंडा, बिनोद गिरि, श्री राम, बासुदेव यादव, होरिल यादव, सुमन देवी, किरण देवी, रिंकू देवी, अनीता देवी, चंदन देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है