Giridh News :रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रह

Giridh News :गावां सरकारी अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेश्वरम, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, झामुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम भानु ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By PRADEEP KUMAR | December 22, 2025 11:22 PM

शिविर में विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीटीटी राजदा खातून और गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ कई लोगों ने रक्तदान किया. इसमें 13 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. रक्तदान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गायत्री परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया. वहीं बीडीओ और जनप्रतिनिधियों को शिविर के सफल आयोजन कराने में सहयोग करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीडीओ ने सभी से साल में दो बार रक्तदान अवश्य करने की अपील की. कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जिससे हम किसी के जीवन को बचा सकते हैं. मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार, बीटीटी राजदा खातून, पंसस पिंटू कुमार, अनिल साव, दीपक कुमार, रविन्द्र बरनवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है