Giridh News :जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार

Giridh News :धनवार के नकटीटांड में 17 दिसंबर को जमीन विवाद में मनिकबाद के कमलेश सिंह की पीट-पीट कर हत्या मामले का मुख्य आरोपित किशोरी अग्रवाल को पुलिस ने सोमवार की गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही पुलिस इस घटना में संलिप्त लोगों को खोज कर रही थी.

By PRADEEP KUMAR | December 22, 2025 11:13 PM

इसी बीच घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया. एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने अपने नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी. एसआइटी ने आरोपितों की गिफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. अंततः घटना के पांचवें दिन आरोपित किशोरी की गिरफ्तारी हो गयी. घटना के बाद मृतक के पिता मुंशी सिंह ने धनवार थाना में आवेदन देकर लगभग एक दर्जन लोगों को आरोपित किया था. उनकी आवेदन पर पुलिस ने धारा-191(2)/191(3)/190/103(1)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया था. थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल ने किशोरी अग्रवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है