Giridh News :महिला पर खौलता तेल डालने का आरोपित गया जेल

Giridh News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर खौलता तेल डालने की घटना में सोमवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेज दिया है.

By PRADEEP KUMAR | December 22, 2025 11:30 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर खौलता तेल डालने की घटना में सोमवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेज दिया है. बता दें कि रविवार की शाम गांव की एक महिला पर दो मनचले युवकों ने खौलता हुआ तेल डाल दिया था. महिला विकलांग पति और परिवार के भरण-पोषण के लिए गांव में फास्ट फूड की दुकान चलाती है. तेल डालने की सूचना पर पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित उदय चौधरी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपित मनीष चौधरी घटना को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है