Giridh News :राष्ट्रीय गणित दिवस पर याद किये गये श्रीनिवास रामानुजन
Giridh News :राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सोमवार को सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर बंदखारो में गणित मेला सह निवास रामानुजन जयंती का आयोजन किया गया. विद्यालय के बच्चों ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
वक्ताओं ने कहा कि आज का यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के लिए समर्पित है, जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया. मेले में बच्चों ने गणित मॉडल, चित्रकला, रंगोली, उल्टी-सीधी गिनती, वैदिक गणित प्रश्न मंच, भार-लंबाई अनुमान मापन, भोजन स्टॉल लगाये. भाषण प्रतियोगिता भी हुई.
ये रहे सफल
विभिन्न गतिविधियों में प्रथम सृष्टि कुमारी, अंकित कुमार, चांदनी कुमारी, पेहल पारीख, रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, राजकुमार महतो, सोनम कुमारी, अविनाश कुमार, शिवानी कुमारी, रोशनी कुमारी, रिद्धि कुमारी व सिद्धि कुमारी रहे. विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर गीता कुमारी वर्मा, पुष्पा कुमारी, धीरज कुमार, सरिता, खुशबू, देवंती, रीना, प्रकाश, योगेंद्र यादव, रीना मंडल, धनमति देवी, नीतू, सुरेंद्र, बसंती देवी, प्रमिला, महादेव महतो सहित अभिवावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
