Giridh News :गुजरात पुलिस ने फरार आरोपित को भरकट्टा से किया गिरफ्तार

Giridh News :गुजरात पुलिस ने भरकट्टा ओपी प्रभारी के सहयोग से फरार आरोपित पडरमनियां निवासी सरजू मंडल उर्फ सुरजू मंडल को गिरफ्तार कर लिया.

By PRADEEP KUMAR | December 22, 2025 11:18 PM

गुजरात पुलिस ने भरकट्टा ओपी प्रभारी के सहयोग से फरार आरोपित पडरमनियां निवासी सरजू मंडल उर्फ सुरजू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. भरकट्टा ओपी में कागजी प्रक्रिया के बाद गुजरात से आये प्रदीप तिवारी व अजय सिंह उसे अपने साथ ले गये. सरजू पर तीन लाख रुपये लेकर फरार होने की प्राथमिकी गुजरात के सलबतपुर थाना में वर्ष 2013 में दर्ज हुई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. गुजरात से आये पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित गुजरात की एक कंपनी में काम करता था. उसने कंपनी के मालिक को अपने विश्वास में ले लिया और तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया. वह अपने घर पडरमनियां में छिपकर रह रहा था. पुलिस को जांच के दौरान उसके संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद वह भरकट्टा ओपी प्रभारी के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह के समक्ष उसे प्रस्तुत किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर गुजरात पुलिस उसे अपने साथ गुजरात ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है